अंबालाः रतन लाल कटारिया ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान जनता की सेवा की है, लेकिन कुमारी सैलजा न जनता को लूटने का काम किया है. इशारों ही इशरों में कटारिया ने कहा कि उन्होंने जनता के विकास के लिए जो पैसे लिए थे वो कहां हैं.
रतन लाल कटारिया ने अंबाला से कांग्रेसी उम्मीदवार कुमारी सैलजा पर निशाना साधना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि पीछले पांच साल में कुमारी सैलजा ने उनके मुकाबले कोई काम नहीं किया. कटारिया ने सैलज के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता के विकास के पैसे उन्होंने कहां रखे हैं.
इस मौके पर लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा ठोकते हुए कटारिया ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज मुझे अपने विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से जिताने के लिए जिस तरह से भरसक प्रयास कर रहे हैं, मैं और मेरा परिवार सात जन्मों तक उनका ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा कि वो भविष्य में कभी भी उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के अंबाला लोकसभा प्रभारी जगदीश चोपड़ा ने बताया कि चुनावी अभियान को सुचारू और व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए हमने संचालन समिति का गठन किया है. इसमें 52 सदस्य हैं इसके अलावा 26 सदस्यीय प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा से प्रबंधन प्रमुख भी बनाए गए हैं, इसके साथ ही बहुत जल्द डोर टू डोर कैंपेन भी शुरू किया जाएगा.