अंबाला: आज तक आपने सुना होगा कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, लेकिन इसकी जिंदा मिसाल अंबाला में देखने को मिली है. अंबाला शहर क्षेत्र की अग्रसेन चौक मार्केट के लोग इस खुशी के गवाह बने हैं. दरअसल अंबाला शहर की अग्रसेन मार्केट में एक रजनीकांत नाम का व्यक्ति रहता है. जिसका आज तक किसी ने जन्म दिन नहीं मनाया. रजनीकांत दिमागी तौर पर कमजोर है.
भावुक रजनीकांत
रजनीकांत के जन्मदिन पर ऑटो चालक और चाय की रेहड़ी वालों ने रजनीकांत के जन्मदिन पर केक काटा और मार्केट में मिठाई बांटी. इस मौके पर रजनीकांत काफी खुश थे. लोगों को इस तरह से जन्मदिन मनाते देखकर रजनीकांत काफी भावुक हो गए. जब मीडिया ने उनसे पूछा आपको कैसा लग रहा है तो वो कुछ ज्यादा नहीं बोल पाए. उन्होंने कहा कि वो खुश हैं.
लोगों की मदद करता है रजनीकांत
लोगों का कहना है कि रजनीकांत काफी लंबे समय से मार्केट में रह रहा है. वो बहुत ही उदार स्वभाग का व्यक्ति है. वो लोगों की बहुत मदद करता है. जिसकी वजह से लोगों ने उसका जन्मदिन मनाया है. लोगों का कहना है कि रजनीकांत जन्मदिन पर केक काटकर उनको भी खुशी मिली है.
ये भी पढ़ें:- धान खरीद घोटाला मामले ने लिया राजनीति रंग, नेता प्रतिपक्ष ने की सीबीआई जांच की मांग
जीवन सिर्फ कुछ पाने का नाम नहीं है वास्तविक खुशी चाहते हैं तो आसपास के लोगों से प्यार करो. बापू कहते थे. 'अपने समान अपने पड़ोसी से प्यार करो'. आपको सच्ची खुशी मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- हिसार: पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम का बड़ा कदम, प्लास्टिक बोतल देने पर मिलेगा मुफ्त खाना