अंबाला: पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन सोमवार शाम को अचानक सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने सिटी रेलवे स्टेशन पर बने हुए शौचालय, स्टॉल, रेस्ट रूम व अन्य स्थानों का निरीक्षण किया और साथ ही वहां कुछ खामियों कोदेखा तो अधिकारियों को उन्हें दूर करने के निर्देश दिये.
इसी बीच उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक के उबड़-खाबड़ व टूटे फर्श को देख कर नाखुशी जाहिर की और अधिकारियों को आदेश दिया कि इसे तीन दिन में ठीक करवा कर एक लेवल का कराया जाए.उन्होंने कहा कि वह दोबारा यहां आकर औचक निरीक्षण कर जमीनी हालात का जायजा लेंगे.
चेयरमैन रमेश चंद्र ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा को लेकर सिटी रेलवे स्टेशन पर नए सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया और कहा कि जो कैमरे लगे हैं अगर वो खराब हैं तो उसे तुरंत बदला जाए.