अंबाला: अंबाला छावनी के जनरल पोस्ट ऑफिस के कर्मचारिओं ने सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इन कर्मचारिओं ने अपनी पेंशन सम्बन्धी पुरानी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
धरने पर बैठे पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी
इन कर्मचारियों की कई मांगें थी. इन कर्मचारियों ने सरकार से अपील की कि सरकार हमारी पेंशन को बंद नहीं करे और जो पोस्ट ऑफिस में खाली पोस्ट पड़े है उसे भरे जाए. भारतीय पोस्टल इम्प्लॉइज यूनियन अम्बाला सर्कल के प्रधान गोपाल कृष्ण धीमान ने सरकार को चतेवानी दी है.
ये भी जाने- फरीदाबाद: महंगाई पर नहीं लग रही लगाम, फिर बढ़े प्याज के दाम
25 नवंबर को बड़े स्तर पर धरने की चेतावनी
धीमान ने कहा है कि अगर सरकार ने हमारी मांग को नहीं माना तो हिन्दुस्तान के हर कोने से डाक कर्मचारी दिल्ली के जंतर मंतर पर और डाक भवन पर 25 नवम्बर को धरना देंगे. गोपाल कृष्ण धीमान ने बताया यह भी विडंबना है कि एक तरफ सरकार बुजुर्गों के लिए बुढ़ापा पेंशन को लागू कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार हमारे ही बुढ़ापे की लाठी (पेंशन) को छिन रही है.
पुरानी पेंशन को लागू करने की है मांग
इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि जो 2004 में पेंशन योजना बंद की थी उस पुरानी पेंशन योजना को दुबारा लागू किया जाए और जो खाली पड़े पोस्टों को भरे और जिन कर्मचारिओं की मौत हो गई है, उनके परिवारों के किसी सदस्यों को नौकरी देकर उन खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाए.