अंबाला: जिले के मुलाना विधानसभा के तल्हेड़ी गाँव के बाजार में एक दुकान के बाहर पेट्रोल, कपूर की टिक्कियां, माचिस की तीलियां, और दीवार घड़ी लाल रंग के कपड़े में मिली. जिससे दुकानदारों और आसपास के लोगों में डर फैल गया और इसे बम समझ कर पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ः भीड़ से भरे एलांते मॉल में बम की खबर से मचा हड़कंप, निकली अफवाह
बता दें कि मुलाना के नजदीक तल्हेड़ी गांव में सीएससी सेंटर संचालक संदीप गुर्जर ने सुबह जब दुकान खोली तो थोड़ी देर बाद उसने देखा कि दुकान के एक कोने में लाल कपड़े में रखा हुआ सामान पड़ा है. उसने जब उसे खोला तो देखा कि लाल कपड़े में रखे सामान में सेटल का डिब्बा था. जिसमें माचिस की तिलियां, दीवार घड़ी, पेट्रोल और कपूर की टिकिया थी. इससे दुकानदार स्तब्ध रह गया.
ये भी पढ़ें:मुंबई में बम धमाके की अफवाह वाला ट्वीट करने के आरोप में हरियाणा का युवक गिरफ्तार
दुकानदारों का कहना था कि यह बम है और दुकान में आगजनी करने के लिए टाइम फिक्स किया गया था. सूचना मिलने पर मौके पर बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंचे मुलाना थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बम नजर नहीं आ रहा था. इसमें ना तो कोई विस्फोटक है और ना ही इसका कोई और मटेरियल. किसी ने इलाके में दहशत फैलाने की साजिश रची है. फिलहार पुलिस मामले की जांच में जुटी है.