अंबाला: जिले के शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान इकठ्ठे हो गए हैं. जिसे देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है. इस दौरान किसानों बैरिकेट्स को तोड़ दिया. किसानों ने वहां लगे बैरिकेट्स को उठाकर पुल के नीचे फेंक दिया. जिसके बाद वे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे देखते हुए पुलिस को पानी की बौछार करनी पड़ रही है. इसके बाद भी किसान वहां डटे हुए हैं. पुलिस लगातार वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है. इसके बाद किसानों वहां लगे बैरिकेट्स को ही उखाड़ दिया. इसके बाद पुलिस फोर्स ने किसानों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद भी किसान वहां डटे हुए हैं और दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि अंबाला के संभू बॉर्डर पर किसानों पर पानी की बौछार की गई, फिर भी किसानों का काफिला आगे बढ़ गया है. हालांकि बड़ी संख्या में और भी किसान दिल्ली कूच करने को तैयार हैं. फिलहाल ऐसी स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड पर खड़ी है और मेट्रो सेवा को स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- करनाल के समाना बाहु बॉर्डर पर डटे किसान, NH-44 पर आईजी, एसपी और डीएसपी ने संभाला मोर्चा