ETV Bharat / state

अंबाला: मोनू गोलीकांड मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

अंबाला पुलिस के सीआइए विभाग ने मोनू गोलीकांड के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 10:21 PM IST

अंबाला: नारायणगढ़ के गांव बनोदी के मोनू पर गोली मारकर हत्या की कोशिश के मामले में सीआईए ने 5 आरोपियों को हथियार सहित काबू कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि मोनू ने गांव की ही लड़की से शादी कर उसी के गांव में रह रहा था. जिसके बाद लड़की के भाइयों ने उसे मारने की साजिश रची और इस वारदात को अंजाम दिया.

मोनू गोलीकांड मामले में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

क्या है मामला
गांव बनोदी का अरविन्द उर्फ मोनू जो 22 अगस्त को शाम करीब 8 बजे अपनी कार से शहजादपुर बाजार से अपने घर जा रहा था. जहां पर उसी के गांव के अमित, कपिल और चिन्टू ने चारों ओर से उसे घेर लिया और अमित और कपिल ने उस पर हमला कर दिया.

उन्होंने मोनू पर पांच फायर किए. अरविन्द के एक गोली छाती और दो गोली उसकी कमर में लगी. तभी उसने हिम्मत रखते हुए वहां से भागने की कोशिश की तो चिन्टू और शुभम सहित अन्य ने उसे पकड़ लिया और चिन्टू ने गंडासी से हमला कर लहुलुहान कर दिया.

इस पर घायल को शहजादपुर की सीएचसी से डॉक्टरों ने उसे गम्भीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज जारी है.

अंबाला: नारायणगढ़ के गांव बनोदी के मोनू पर गोली मारकर हत्या की कोशिश के मामले में सीआईए ने 5 आरोपियों को हथियार सहित काबू कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि मोनू ने गांव की ही लड़की से शादी कर उसी के गांव में रह रहा था. जिसके बाद लड़की के भाइयों ने उसे मारने की साजिश रची और इस वारदात को अंजाम दिया.

मोनू गोलीकांड मामले में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

क्या है मामला
गांव बनोदी का अरविन्द उर्फ मोनू जो 22 अगस्त को शाम करीब 8 बजे अपनी कार से शहजादपुर बाजार से अपने घर जा रहा था. जहां पर उसी के गांव के अमित, कपिल और चिन्टू ने चारों ओर से उसे घेर लिया और अमित और कपिल ने उस पर हमला कर दिया.

उन्होंने मोनू पर पांच फायर किए. अरविन्द के एक गोली छाती और दो गोली उसकी कमर में लगी. तभी उसने हिम्मत रखते हुए वहां से भागने की कोशिश की तो चिन्टू और शुभम सहित अन्य ने उसे पकड़ लिया और चिन्टू ने गंडासी से हमला कर लहुलुहान कर दिया.

इस पर घायल को शहजादपुर की सीएचसी से डॉक्टरों ने उसे गम्भीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज जारी है.

Intro:नारायणगढ के गांव बनोदी के मोनु पर गोली मारकर हत्या की कौशिश के मामले में सीआईए नारायणगढ़ पुलिस ने 5 आरोपियों को अस्ले सहित काबू करने की सफलता हासिल की और इस मामले का खुलासा किया कि मोनु ने गांव ही लडकी से शादी कर उसी गांव में रह रहा था। जिसकी रंजीश रखे उसके भाईयों द्वारा यह वरदात को अंजाम दिया था । बुधवार को 4 आरोपी जेल भेजा । आरोपी सुभम पर जिला अम्बाला के 6 अपराधीक मामले दर्ज हैं और वह अभी रिमांड पर है। मोनु की हत्या करने के लिए सुभम ने अमित को पिस्टल दिलवाई थी । Body: क्या था मामला .. गांव बनोदी का अरविन्द उर्फ मोनु जो 22 अगस्त को शाम करीब 8 बजे अपनी कार से शहजादपुर बाजार से अपने घर चलने लगा था। जहंा पर उसकी राकी कर के उसी के गांव के अमितएकपिल व चिन्टू ने चारो ओर से उसे घेर लिया और अमित व कपिल ने अपने हाथो में पिस्टल निकाल ली। फिर अन्य लोग भी आ गए। जिसपर पिस्टल के द्वारा 5 फायर किये। अरविन्द के एक गोली छाती व दो गोली उसकी कमर में लगी। तबी उसने हिम्मत रखते हुए वहां से भागने की कौशिश की तो चिन्टू व सुभम सहित अन्य ने उसे पकड लिया और चिन्टू ने गंडासी से हमला कर लहुलुहान कर दिया। अपनी तरफ से वह जान से मारकर वहां से फरार हो गए। इसपर घायल को शहजादपुर की सीएचसी से डाक्टरो ने उसे गम्भीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहंा उसका उपचार चल रहा है। इसपर थाना शहजादपुर पुलिस ने हत्या की कौशिश करने का मामला दर्ज किया था और यह मामला सीआईए नारायणगढ़ पुलिस में चला गया था।
सीआईए नारायणगढ़ पुलिस के इंचार्ज नरेन्द्र ने खुलासा किया कि 2018 अक्टूबर में अरविन्द उर्फ मोनु ने गांव की ही लडकी से शादी की थी और गांव में ही रह रहा था। जिसकी रंजीश रखते हुए भाईयो ने अपने साथियो से मिलकर पहले अरविन्द उर्फ मोनु को जान से मारने का प्लान बनाया उसकी राकी की गई । अमितए कपील ने मिलकर फायर किये थे और रोहित ने किसी तेजधार हथियार से मोनु पर वार कियें थे। इस मामले में 5 आरोपी गांव बनोदी के अमितएकपीलएरोहितएविशाल निवासी कुराली व सुभम निवासी बीबीपुर जो असले सहित इसे पकडा था और सुभम ने ही कपील को पिस्टल दिलवाई थी।

वोओ----

बाइट--सीआईए नारायणगढ़ पुलिस इंचार्ज नरेन्द्र--फाईल 1 में है।

अमित की विडियो--ं--फाईल 5 में है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.