अंबाला: जिले में अब समाज कल्याणकारी विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन भत्ते का लाभ उठा रहे लोगों के लिए 31 जनवरी तक परिवार पहचान पत्र बनाना अनिवार्य हो गया है. जिन लोगों का 31 जनवरी तक परिवार पहचान पत्र नहीं बनेगा, उन लोगों की आगामी फरवरी महीने से पेंशन रुक जाएगी.
परिवार पहचान पत्र बनवाना है अनिवार्य: समाज कल्याण अधिकारी
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा भत्ता, पेंशन योजनाओं के तहत जिला अंबाला में 1,29,735 लोग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं. इनमें से अभी तक 20633 लोगों ने अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनाया है.
ये भी पढ़ें: जरूरी खबर: हरियाणा में फसल पंजीकरण कराने के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य
31 जनवरी तक फैमिली आईडी नहीं बनवाने वालों की रोकी जाएगी पेंशन
साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 31 जनवरी तक जिनकी फैमिली आईडी नहीं बनी होगी, उनकी पेंशन अस्थाई ताैर पर रोक दिया जाएगा और जब परिवार पहचान पत्र बनेगा, उसके बाद ही लाभपात्राें काे भत्ता व पेंशन मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि ये पहचान पत्र सभी अटल सेवा केंद्राें, किसी भी कंप्यूटर सेंटर से बनवाए जा सकते हैं.