अंबाला: निजी स्कूलों और अभिभावकों के बीच फीस को लेकर टकराव की स्थिति लगातार बरकरार है. जिसको लेकर कई बार अभिभावकों और निजी स्कूलों के बीच तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हुई है, लेकिन अभी तक सरकार इसका निपटारा करने में असफल रही है.
निजी स्कूलों और अभिभावकों के बीच फीस के टकराव को लेकर अंबाला में अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा. ये अभिभावक लगातार सरकार और प्रशासन से निजी स्कूल में लॉकडाउन के दौरान की फीस माफी को लेकर गुहार लगा रहे हैं.
अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूलों की ओर से लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा है. अभिभावकों के आरोप हैं कि निजी स्कूल उनसे मासिक ट्यूशन फीस के अलावा वार्षिक चार्जेस भी मांग रहे हैं. जो सरासर गलत है.
ये भी पढे़ं:-हरियाणा में अब वीकेंड पर लॉकडाउन नहीं, सोमवार-मंगलवार को बंद रहेंगी दुकानें
अभिभावकों का कहना है कि सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए वे प्राइवेट स्कूलों में मासिक फीस दे रहे हैं. उनका कहना है कि जब बच्चों को स्कूलों की सुविधाएं नहीं मिल रही तो वो अन्य वार्षिक चार्ज क्यों दें? उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से अपील की है कि जल्द से जल्द फीस को लेकर उत्पन्न हुए इस विवाद को समाप्त करवाया जाए.