अंबाला: उत्तर हरियाणा में अब बिजली उपभोक्ता 7 फरवरी तक ऑनलाइन से लेकर ऑफ लाइन अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर सकेंगे, क्योंकि पंचकूला के बिजली निगम मुख्यालय में सॉफ्टवेयर अपडेट करने का काम चल रहा है.
इसकी जानकारी देते हुए अंबाला बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता पवन नरूला ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल जमा नहीं करवाए हैं और उनके भुगतान में समय है तो उनके भुगतान का समय अब बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: अंबाला में नीचे लटकी बिजली की तारें बनी जी का जंजाल, दे रही हादसों को न्यौता
उन्होंने बताया कि 7 फरवरी तक UHBVN से जुडी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ अब उपभोक्ता नहीं उठा पाएंगे. जिसमें बिल भुगतान, नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना, एमसीओ(MCO), शिकायत ऑनलाइन रजिस्टर्ड करना सहित बिल अमाऊंट देखना इसमें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अंबालाः कोरोना रिपोर्ट को लेकर दिखी भ्रम की स्थिति, स्कूल नहीं पहुंचे छात्र
बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि अब उपभोक्ता इनका मौके पर दफ्तर आकर लाभ ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि अब 12 फरवरी तक वो अपने बिजली बिल जमा करवा सकेंगे जिन पर जुर्माना नहीं वसूला जाएगा.