अंबाला: हरियाणा के 10 जिलों में कोरोना का कोई एक्टिव मरीज ना मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री इस पर कोरोना वॉरियर्स को बधाई दी है. इस पर अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अच्छा काम कर रही हैं. इसीलिए हरियाणा देश में आज सबसे आगे है. साथ ही अनिल विज ने कहा कि...
यहां कोरोना मरीजों के डबल होने की रफ्तार 14 दिन है, जबकि केंद्र में ये अनुपात 7.05 है.साथ ही अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में रिकवरी रेट 57 प्रतिशत है. वहीं केंद्र में केवल 16 फीसदी है.
मुख्यमंत्री की ओर से कुछ जगह दी गई छूट को वापस लेने पर अनिल विज ने कहा कि अगर लोग अनुशासन तोड़ेंगो तो उन्हें ये मानना चाहिए कि ये लड़ाई अभी काफी लंबी है, जो अभी खत्म नहीं हुई है.
यदि हम छूट देते हैं तो लोगों को ये भी नहीं मानना चाहिए सब कुछ पहले जैसा हो गया. इसलिए लोग छूट का नाजायज फायदा उठाते हैं. पहले दिन ही कहा गया था की छूट का नाजायज फायदा उठाया जाएगा तो इसे वापस ले लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु