अंबाला: पहले लॉकडाउन की वजह से छाई आर्थिक मंदी, तो उसके बाद आसमान छूते सब्जियों के दामों ने जहां लोगों को खूब रुलाया, वहीं अब सरसों का तेल भी जनता का तेल निकालने लगा हुआ है. सरसों के तेल की कीमतों में अचानक आए उछाल ने लोगों की रसोई के बिगड़े बजट को और बिगाड़ कर रख दिया है. अंबाला में सरसों के तेल में प्रति लीटर 15 से 20 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.
कोरोना माहमारी की चपेट में आया देश अनलॉक हुआ तो साथ ही महंगाई भी अनलॉक हो गई. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पहले पेट्रोल-डीजल तो उसके बाद सब्जियों के आसमान छूते दामों ने जनता को खूब रुलाया.
महंगाई की वजह से बिगड़े बजट को जनता अभी संभाल भी नहीं पाई थी कि अब सरसों के तेल ने उछाल भरना शुरू कर दिया. अंबाला में सरसों के तेल की कीमतों एकाएक 15 से 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. जिसकी वजह से अब लोगों को 115 और 120 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला सरसों का तेल 130 से 135 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:-कृषि कानूनों के खिलाफ पंचकूला कांग्रेस ने मनाया 'किसान अधिकार दिवस'
वहीं तेल विक्रेता तेल की बढ़ती कीमतों का कारण त्योहारों के सीजन को बता रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार MSP की वजह से भी तेल की कीमतों में उछाल आया है. दुकानदारों की माने तो इस बार सरसों की फसल भी कम हुई है, जिस कारण भी तेल कीमतें बढ़ी हैं.