अम्बाला: जिले में दूसरे दिन भी नगर निगम कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कर्मचारियों ने राज्य उपप्रधान की अध्यक्षता में काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन नगर निगम के गेट पर किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी शामिल हुए.
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पूरे हरियाणा के नगर निगमों, नगर परिषदों एवं नगर पालिकाओं के कर्मचारियों के लिए समान काम समान वेतन लागू किया जाए. और फायर ब्रिगेड के 1046 कर्मचारियों की भर्ती को रद्द करके 1366 फायर ड्राइवर व फायरमैन को पे रोल पर किया जाए. सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को जल्दी पक्का किया जाए.
राज्य उपप्रधान सेवाराम ने कहा कि आगामी 7 जुलाई को नगर पालिका कर्मचारी हरियाणा सरकार के मंत्री कविता जैन के आवास पर उनका घेराव करेंगे. यदि सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं किया तो वह आने वाली 9 व 10 जुलाई को झाड़ू उल्टा करके बाजारों में जुलूस निकालेंगे.
वहीं नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सत्येंद्र सिवाच का कहा कि कर्मचारियों की जो मांगे है वो हरियाणा स्तर की मांगे हैं, जिनका फैसला सरकार के स्तर पर ही होना है. इसमें नीचे स्तर के अधिकारी कुछ नहीं कर सकते.