अंबाला: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की बात चल रही है. वहीं लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूरों का पलायन भी एक बार फिर से शुरू हो चुका है. प्रवासी मजदूर भारी संख्या में ट्रेनों और बसों का सहारा लेकर अपने घरों को वापस लौट रहे हैं.
मजदूरों ने बताई पलायन की वजह
बीते 1 महीने से यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूर भारी संख्या में पलायन कर रहे हैं. जिसको लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी सामने आ रही हैं. जिसमें से मुख्य रूप से यह बात निकलकर सामने आ रही है कि जिस तेजी से एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसार रहा है. इसी के मद्देनजर कहीं लॉकडाउन ना लग जाए, इसलिए प्रवासी मजदूर पलायन कर रहे हैं.
इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो से प्रवासी मजदूरों के पलायन की मुख्य वजह जानने की कोशिश की. अफवाह ये है कि लॉकडाउन के डर से ये पलायन हो रहा है. हालांकि पलायन के लिए मजूदर लॉकडाउन के डर को नकार रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना ने तोड़े इस साल के सभी रिकॉर्ड, रविवार को मिले सबसे ज्यादा 3440 नए मरीज
मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन का डर नहीं है. उनके खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई है. जिस वजह से वे गेहूं की कटाई के लिए अपने अपने घर जा रहे हैं. वहीं अंबाला कैंट बस अड्डा इंचार्ज रामफल ने भी बताया कि अंबाला कैंट से बस भरकर लखनऊ के लिए जा रही है और वापसी में उसके मुकाबले कम सवारियां होती हैं. उन्होंने बताया कि काफी संख्या में लोग यूपी बिहार जा रहे हैं.
कई जगह लग चुका है नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन
बहरहाल कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाया जा चुका है. वहीं हरियाणा में भी कोरोना के मामले हर रोज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. ऐसे में भविष्य की चिंता और पिछले साल के पलायन की बुरी यादों को ध्यान में रखते हुए प्रवासी मजदूरों अभी से अपने घरों के लिए निकलना शुरू हो चुके हैं. मजदूर भले ही अपनी फसल काटने को पलायन का कारण बता रहे हैं, लेकिन सबको कहीं ना कहीं लॉकडाउन का डर जरूर है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश में तेजी से फैल रही है. कोरोना हरियाणा में भी सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए तेजी से फैल रहा है. रविवार को हरियाणा में इस साल के रिकॉर्ड 3440 कोरोना मरीज मिले हैं. एक साथ मिले इतने मरीजों के बाद प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 20,981 के पार हो गई है. हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 3,16,881 है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसान अब इस खेती को अपनाएं, पानी भी बचेगा और मुनाफा भी बढ़ेगा