अंबाला: पति के साथ हुए झगड़े के बाद मायके के लिए निकली महिला ने अपनी बेटी समेत नहर में छलांग लगा दी. महिला की मौत हो गई, जबकि पानी में बही बेटी का कोई सुराग नहीं लगा है. छलांग लगाने से पहले महिला ने अपने भाई को फोन कर सूचना दी थी कि वो मरने जा रही है.
दरअसल, कुछ साल पहले अंबाला शहर के गांव लौटां की जगप्रीत कौर की शादी पंजाब के पटियाला के गांव हरपालपुर, गुरविंदर सिंह से हुई थी. उनकी एक आठ साल की बेटी हुसनकौर थी. पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था. इसी के चलते बीते दिन जब विवाद हुआ तो महिला ने मायके वालों को फोन कर बोल दिया कि मैं बहुत तंग हूं.
इसके बाद महिला गांव से करीब दो किलोमीटर दूर उसकी शादी कराने वाले बिचौलिए के परिवार के घर जाकर ठहर गई. भाई गुरप्रीत उसे समझाने के लिए वहां गया और बाद में वापस आ गया. बुधवार सुबह उसने फिर अपने मायके फोन किया और कहा कि मैं नहर में कूदकर जान दे रही हूं.
ये भी पढ़िए: कैथल में डॉक्टर ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या
बहन की धमकी के बाद जब गुरप्रीत उसे ढूंढने निकला तो मल्लौर हेड के पास लोगों ने बताया एक महिला खैरा की तरफ गई है. खैरा के पास पहुंचा तो उसकी बहन उसे नहर में मिली, उसने लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुकी थी.
पति, सास और ससुर पर केस
गुरप्रीत का आरोप है कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष के लोग पीटा करते थे. इसी से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया है. वहीं नग्गल थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई गुरप्रीत के बयान पर उसके पति और सास-ससुर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है.