ETV Bharat / state

SYL के मुद्दे पर अनिल विज का सुशील गुप्ता पर तंज, बोले- आज से शुरू कर दें नहर की खुदाई

आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने एसवाईएल (Sushil Gupta on SYL) को लेकर बड़ा बयान दिया. उनके बयान पर गृहमंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी है.

Anil Vij on SYL
Anil Vij on SYL
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 7:49 PM IST

अंबाला: आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रभारी व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के जोनल कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एसवाईएल (Sushil Gupta on SYL) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 2024 में आम आदमी की पार्टी की सरकार आने के बाद 2025 में हरियाणा के प्रत्येक गांव में एसवाईएल का पानी पहुंचेगा और ये हमारा वादा नहीं, गारंटी है.

उन्होंने कहा कि आज तक केंद्र या प्रदेश की सरकार ने हरियाणा के किसी भी गांव में एसवाईएल का पानी नहीं पहुंचाया. अब आम आदमी पार्टी ने ठाना है कि हरियाणा प्रदेश के हर खेत में पानी पहुंचाना है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सुशील गुप्ता (Anil Vij on Sushil Gupta) के इसी बयान पर पलटवार किया है. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि सपने लेने पर किसी देश में टैक्स नहीं है. अगर वो हरियाणा के हर घर तक SYL का पानी देना चाहते हैं तो उन्हें अभी से नहर खोदनी शुरू करनी चाहिए.

SYL के मुद्दे पर अनिल विज का सुशील गुप्ता पर तंज, बोलें- आज से शुरू कर दें नहर की खुदाई

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रशांत किशोर के बीच कई बैठक हो चुकी है. इसपर हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि डूबते को तिनके का सहारा. कांग्रेस को अब कहीं कुछ नजर नहीं आ रहा, इसलिए वो कोई ना कोई सहारा तलाश रही है. हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम में बढ़ते मरीजों को लेकर उन्होंने सर्वे करवाया था. अकेले गुरुग्राम में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, यही कारण है कि दिल्ली एनसीआर के 4 जिलों में मास्क लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. बाकी अन्य जिलों में कोरोना के मरीज ना के बराबर हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

अंबाला: आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रभारी व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के जोनल कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एसवाईएल (Sushil Gupta on SYL) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 2024 में आम आदमी की पार्टी की सरकार आने के बाद 2025 में हरियाणा के प्रत्येक गांव में एसवाईएल का पानी पहुंचेगा और ये हमारा वादा नहीं, गारंटी है.

उन्होंने कहा कि आज तक केंद्र या प्रदेश की सरकार ने हरियाणा के किसी भी गांव में एसवाईएल का पानी नहीं पहुंचाया. अब आम आदमी पार्टी ने ठाना है कि हरियाणा प्रदेश के हर खेत में पानी पहुंचाना है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सुशील गुप्ता (Anil Vij on Sushil Gupta) के इसी बयान पर पलटवार किया है. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि सपने लेने पर किसी देश में टैक्स नहीं है. अगर वो हरियाणा के हर घर तक SYL का पानी देना चाहते हैं तो उन्हें अभी से नहर खोदनी शुरू करनी चाहिए.

SYL के मुद्दे पर अनिल विज का सुशील गुप्ता पर तंज, बोलें- आज से शुरू कर दें नहर की खुदाई

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रशांत किशोर के बीच कई बैठक हो चुकी है. इसपर हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि डूबते को तिनके का सहारा. कांग्रेस को अब कहीं कुछ नजर नहीं आ रहा, इसलिए वो कोई ना कोई सहारा तलाश रही है. हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम में बढ़ते मरीजों को लेकर उन्होंने सर्वे करवाया था. अकेले गुरुग्राम में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, यही कारण है कि दिल्ली एनसीआर के 4 जिलों में मास्क लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. बाकी अन्य जिलों में कोरोना के मरीज ना के बराबर हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.