अंबाला: केंद्र सरकार के 3 कृषि विधेयकों के खिलाफ किसान 20 सिंतबर को सांकेतिक रोड जाम कर प्रदर्शन करेंगे. गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों से अपील की है कि वो रोड जाम ना करें. अनिल विज ने कहा कि प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है. इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से किसान अपनी बात को रखें.
गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि महामारी के दौर में वो इमरजेंसी सेवाओं को बाधित ना करें. बता दें कृषि विधेयकों के विरोध में किसान 20 सिंतबर से प्रदेश भर में सांकेतिक रोड जाम कर प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढें- गुरनाम चढूनी ने 25 सितंबर को भारत बंद का किया ऐलान
नेशनल हाईवे एक यानी दिल्ली-चंडीगढ़ वाले हाईवे को छोड़कर किसान प्रदेश के सभी हाईवे को जाम कर प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद 27 सिंतबर को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है.