अंबाला: नारायणगढ़ इलाके से एक शादीशुदा युवती और युवक के भाग जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में दोनों ही घरों में विवाद काफी बढ़ गया है. ये विवाद अब साम्प्रदायिक रंग लेता जा रहा है. एक पक्ष के लोगों का आरोप है कि युवती के घर के लोगों ने युवक के परिजनों से मारपीट की है.
ये भी पढे़ं- अंबाला: मार-पीटकर युवक को अगवा करने के आरोपी गिरफ्तार
ए्क पक्ष के लोगों ने इसको लेकर पंजोखरा पुलिस स्टेशन के बाहर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है. एसपी हामिद अख्तर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वो एक धर्म विशेष से संबंध रखते हैं इसलिए कोई जांच या कार्रवाई नहीं कर रहे.
ये भी पढे़ं- भिवानी गोली कांड: 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 12 बोर का डोगा बरामद
इस पूरे मामले में जब पंजोखरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी शिकायत मिली है और जांच शुरू कर दी है. एसएचओ मोहन लाल ने कहा कि युवती नारायणगढ़ की रहने वाली है, लेकिन पंजाब में रहती थी. वहां से युवक और युवती भागे हैं. जो कार्रवाई होगी इस मामले में वो की जाएगी.