अंबाला: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बार फिर कन्या भ्रूण हत्या (Female feticide case in Ambala) के साथ-साथ लिंग जांच कराने का मामला (sex test in Ambala) सामने आया है. सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह के आदेश पर गठित की गई टीम ने सूचना को पुख्ता करने के बाद लालडू की एक महिला को हिरासत में ले लिया है. जिसके खिलाफ अंबाला शहर सिटी थाना में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले में आगे की जांच पुलिस अधिकारियों कर रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सीएमओ के पास एक परिवार का फोन आया था कि लालडू की एक महिला लिंग जांच के नाम पर 11 हजार रुपये मांग रही है. सूचना के आधार पर टीम का गठन करते हुए महिला के साथ भेजा गया. लालडू में महिला दाई का काम करती है और उसे भ्रूण जांच के लिए 11 हजार रुपये की डिमांड की. साथ ही कहा कि यदि लड़का होगा तो वह बधाई लेगी और यदि लड़की हुई तो सफाई भी करवा (sex test case in ambala) देगी.
रेट तय होने के बाद महिला दाई ने लालडू के एक डॉक्टर से अल्ट्रासाउंड स्लिप बनवाई और साथ ही डेराबस्सी के लिए मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में जाकर अल्ट्रासाउंड करवाया. वहां पर महिला ने कोई पैसे नहीं लिए. अंबाला में वापस आने के बाद महिला ने बताया कि गर्भ में बेटा है और तय रेट के अनुसार महिला दाई ने 11 हजार रुपये के साथ 500 रुपये खुशी के तौर पर लिए. जैसे ही परिवार ने पेमेंट की तो टीम (Health department Ambala) ने महिला दाई को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में लगी है.
यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ में संदिग्ध हालात में मिले युवक युवती के शव, ऑनर किलिंग की जताई जा रही आशंका