अंबाला: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों ने मंगलवार को अपनी स्थानीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
रोडवेज कर्मचारी का विरोध-प्रदर्शन
सर्व कर्मचारी संघ के सचिव महावीर पाई ने बताया कि हमने अपनी स्थानीय मांगों को लेकर 20 फरवरी को अंबाला डिपो के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें महानिदेशक द्वारा पत्र जारी हुआ था कि जो भी कार्य निरीक्षक कार्य शाखा में काम कर रहे हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से बदला जाए, लेकिन अंबाला डिपो में कार्य निरीक्षक को नहीं बदला गया.
ये भी जानें-गोहाना में बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर गाड़ी और पैसे लूटे
ये है वजह
इसके परिणाम स्वरूप कार्य निरीक्षक द्वारा कर्मचारियों पर तानाशाही का रवैया शुरू हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्य निरीक्षक कर्मचारियों की जबरन एबसेंट लगाते हैं. ओवरटाइम के लिए दबाव डालते हैं और साथ ही साथ कर्मचारियों की एसीआर को भी खराब करते है.