ETV Bharat / state

गृह मंत्री ने सभी जिलों के एसपी को दिया आदेश, अपने क्षेत्रों के थानों का हर हफ्ते करें निरीक्षण

विज ने हरियाणा के सभी जिलों के एसपी को आदेश दिए हैं कि जैसा जनता दरबार अनिल विज लगाते हैं. ऐसा ही जनता दरबार सभी पुलिस कप्तान अपने अपने कार्यालयों में लगाएं. बस इतना ही नहीं विज ने यह भी आदेश दिए हैं कि पुलिस कप्तान अपने दफ्तरों से बाहर निकलें और हर सप्ताह अपने जिले के एक थाने का निरीक्षण करें.

haryana home minister direction to police department
गृह मंत्री ने सभी जिलों के एसपी को दिया आदेश
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 8:48 PM IST

अंबाला: प्रदेश के गृहमंत्री अनिल आजकल हरियाणा पुलिस की काया कल्प करने में जुटे हुए हैं. विज पुलिस महकमें की कार्यशैली में बदलाव लाने की भरसक प्रयास कर रेह हैं. विज पुलिस विभाग को सशक्त करने के साथ-साथ अधिकारियों को सख्त आदेश भी दे रहे हैं.

शिकायतों के लिए बनाई ईमेल आईडी
विज भी चाहते हैं की लोगों को इन्साफ मिले लिहाजा विज ने भी लोगों की सुनवाई के लिए जनता दरबार के दिन निर्धारित कर दिए, विज ने अंबाला में उनके निवास स्थान और चंडीगढ़ में उनके कार्यालय के लिए भी दिन निर्धारित कर दिए ताकि प्रदेश की जनता सुनवाई ना होने पर सीधा उनके दरबार में आ सके. बस इतना ही नहीं विज ने लोगों की शिकायतों को मेल से पाने के लिए एक नई ईमेल आईडी anilvijcomplaints@gmail.com भी बना डाली.

अधिकारियों के साथ बैठक के बाद क्या बोले गृहमंत्री, देखिए वीडियो

सभी जिलों के एसपी को दिए आदेश
थानों में लंबित शिकायतों, भ्रष्टाचार और अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी विज ने निरीक्षण फार्मूला अपनाया है. विज ने सभी जिलों के एसपी को यह भी आदेश दिए हैं की वह अपने कार्यालयों से बाहर निकलें ताकि सुधार हो सके, इसके साथ-साथ उन्हें यह भी आदेश दिए हैं कि सभी पुलिस कप्तान हर हफ्ते में दो दिन बाद अपने जिले के कम से कम एक थाने का निरीक्षण जरूर करें, ताकि उन्हें थानों में हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

ये भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची रोहतक की सिख युवती, पाक रेंजरों ने भारत को सौंपा

अंबाला: प्रदेश के गृहमंत्री अनिल आजकल हरियाणा पुलिस की काया कल्प करने में जुटे हुए हैं. विज पुलिस महकमें की कार्यशैली में बदलाव लाने की भरसक प्रयास कर रेह हैं. विज पुलिस विभाग को सशक्त करने के साथ-साथ अधिकारियों को सख्त आदेश भी दे रहे हैं.

शिकायतों के लिए बनाई ईमेल आईडी
विज भी चाहते हैं की लोगों को इन्साफ मिले लिहाजा विज ने भी लोगों की सुनवाई के लिए जनता दरबार के दिन निर्धारित कर दिए, विज ने अंबाला में उनके निवास स्थान और चंडीगढ़ में उनके कार्यालय के लिए भी दिन निर्धारित कर दिए ताकि प्रदेश की जनता सुनवाई ना होने पर सीधा उनके दरबार में आ सके. बस इतना ही नहीं विज ने लोगों की शिकायतों को मेल से पाने के लिए एक नई ईमेल आईडी anilvijcomplaints@gmail.com भी बना डाली.

अधिकारियों के साथ बैठक के बाद क्या बोले गृहमंत्री, देखिए वीडियो

सभी जिलों के एसपी को दिए आदेश
थानों में लंबित शिकायतों, भ्रष्टाचार और अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी विज ने निरीक्षण फार्मूला अपनाया है. विज ने सभी जिलों के एसपी को यह भी आदेश दिए हैं की वह अपने कार्यालयों से बाहर निकलें ताकि सुधार हो सके, इसके साथ-साथ उन्हें यह भी आदेश दिए हैं कि सभी पुलिस कप्तान हर हफ्ते में दो दिन बाद अपने जिले के कम से कम एक थाने का निरीक्षण जरूर करें, ताकि उन्हें थानों में हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

ये भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची रोहतक की सिख युवती, पाक रेंजरों ने भारत को सौंपा

Intro:
एंकर - हरियाणा की खटटर सरकार के शक्तिमान , ऐसी पुलिस बनाना चाहते हैं , जिसका खौफ हर आदमी के दिमाग में हो ,और अपराध करने से पहले अपराधी की रूह काँप जाए। विज इसके लिए पुलिस को सशक्त करने के साथ साथ अधिकारियों को सख्त आदेश भी दे रहे हैं। विज ने हरियाणा के सभी जिलों के एसपी को आदेश दिए हैं की जैसा जनता दरबार अनिल विज लगाते हैं ऐसा ही जनता दरबार सभी पुलिस कप्तान अपने अपने कार्यालयों में लगाएं। बस इतना ही नहीं विज ने यह भी आदेश दिए हैं की पुलिस कप्तान अपने दफ्तरों से बाहर निकलें और हर सप्ताह अपने जिले के एक थाने का निरिक्षण करें। विज जो चाहते हैं , अगर ऐसा हुआ तो वास्तव में सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस अपने इस नारे को साकार कर देगी। Body:हरियाणा की खटटर सरकार में गृह मंत्री बनने के बाद , हरियाणा के दबंग मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर रोज शिकायतकर्ताओं का तांता लगने लगा। हरियाणा के अलग शहरों , कस्बों से लोग विज के दरबार में शिकायतें ले कर पहुँचने लगे की विज उनकी सुनवाई करेंगे और उन्हें इन्साफ दिलवाएंगे। विज के घर के बाहर लोगों की भीड़ गवाही दे रही है की हरियाणा में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा अपराधी जगत किस तरह हावी है , लोग इन्साफ के लिए धक्के खाते रहते हैं उनकी सुनवाई नहीं होती , लिहाजा विज का जनता दरबार उनके लिए वरदान साबित हो रहा है। विज भी चाहते हैं की लोगों को इन्साफ मिले लिहाजा विज ने भी लोगों की सुनवाई के लिए जनता दरबार के दिन निर्धारित कर दिए , विज ने अंबाला में उनके निवास स्थान और चंडीगढ़ में उनके कार्यालय के लिए भी दिन निर्धारित कर दिए ताकि प्रदेश की जनता सुनवाई ना होने पर सेद्धा उनके दरबार में आ सके। बस इतना ही नहीं विज ने लोगों की शिकायतों को मेल से पाने के लिए एक नई ईमेल आईडी anilvijcomplaints@gmail.com भी बना डाली।

बाईट 01 - अनिल विज - गृह मंत्री

वीओ - विज के घर पर शिकायतों का अंबार लगा है , लोग विज के घर प्रदेश के सभी जिलों से पहुँच रहे हैं और अधिकतर शिकायते पुलिस की हैं जिनमे लोग सुनवाई ना होने की गुहार लगाते हैं। विज ने इस समस्या से भी पार पाने का इलाज ढून्ढ लिया है। विज ने सभी जिलों के एसपी को आदेश दिए हैं की वह अपने अपने कार्यालयों में जनता दरबार लगाएं और लोगों की सुनवाई करें। थानों में लंबित शिकायतों , भ्र्ष्टाचार और अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी विज ने फार्मूला निरिक्षण अपनाया है। विज ने सभी जिलों के एसपी को यह भी आदेश दिए हैं की वह अपने कार्यालयों से बाहर निकलें ताकि सुधार हो सके , इसके साथ साथ उन्हें यह भी आदेश दिए हैं की सभी पुलिस कप्तान हर हफ्ते में दो दिन बाद अपने जिले के कम से कम एक थाने का निरिक्षण जरूर करें , ताकि उन्हें थानों में हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। विज ने अंत में साफ़ कर दिया की वह प्रदेश के हर आदमी पर एक पुलिस वाला तो नहीं खड़ा कर सकते लेकिन हां वह ऐसी पुलिस जरूर बनाना चाहते हैं , जिसका खौफ हर आदमी के दिमाग में हो ,और अपराध करने से पहले अपराधी की रूह काँप जाए।

बाईट 02 - अनिल विज - गृह मंत्री

वीओ - विज के आदेश सभी जिलों के एसपी को मिल चुके हैं , हमने इसको लेकर अंबाला के एसपी से बात की तो एसपी अंबाला ने माना की विज के ऐसे आदेश आएं हैं और उन्होंने इस पर काम करना शुरू कर दिया हैं।

बाईट 03 - अभिषेक जोरवाल - एसपी - अंबालाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.