अंबाला: प्रदेश के गृहमंत्री अनिल आजकल हरियाणा पुलिस की काया कल्प करने में जुटे हुए हैं. विज पुलिस महकमें की कार्यशैली में बदलाव लाने की भरसक प्रयास कर रेह हैं. विज पुलिस विभाग को सशक्त करने के साथ-साथ अधिकारियों को सख्त आदेश भी दे रहे हैं.
शिकायतों के लिए बनाई ईमेल आईडी
विज भी चाहते हैं की लोगों को इन्साफ मिले लिहाजा विज ने भी लोगों की सुनवाई के लिए जनता दरबार के दिन निर्धारित कर दिए, विज ने अंबाला में उनके निवास स्थान और चंडीगढ़ में उनके कार्यालय के लिए भी दिन निर्धारित कर दिए ताकि प्रदेश की जनता सुनवाई ना होने पर सीधा उनके दरबार में आ सके. बस इतना ही नहीं विज ने लोगों की शिकायतों को मेल से पाने के लिए एक नई ईमेल आईडी anilvijcomplaints@gmail.com भी बना डाली.
सभी जिलों के एसपी को दिए आदेश
थानों में लंबित शिकायतों, भ्रष्टाचार और अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी विज ने निरीक्षण फार्मूला अपनाया है. विज ने सभी जिलों के एसपी को यह भी आदेश दिए हैं की वह अपने कार्यालयों से बाहर निकलें ताकि सुधार हो सके, इसके साथ-साथ उन्हें यह भी आदेश दिए हैं कि सभी पुलिस कप्तान हर हफ्ते में दो दिन बाद अपने जिले के कम से कम एक थाने का निरीक्षण जरूर करें, ताकि उन्हें थानों में हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
ये भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची रोहतक की सिख युवती, पाक रेंजरों ने भारत को सौंपा