चंडीगढ़: हरियाणा में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार पाबंदियां और सख्ताई बढ़ाती जा रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को जानकारी दी कि अब लोगों को शाम के समय किसी भी तरह के काम करने के लिए एसडीएम की अनुमती लेना जरूरी है.
गृह मंत्री ने कहा कि ऐसी पाबंदी लगाना हमारी मजबूरी है. इतना कोरोना फैल चुका है सख्ताई करना जरूरी है. ऐसे में लोगों को तय सीमा के अंदर ही अपने काम निपटाने होंगे.
ये पढ़ें- गुरुग्राम और फरीदाबाद में लॉकडाउन को लेकर CM ने दिए ये नए आदेश
प्रदेश में अस्पतालों के हालात पर गृह मंत्री विज ने कहा कि जैसे मामले बढ़ रहे हैं वैसे ही हरियाणा में व्यवस्थाएं बढ़ा रखी हैं. विज ने कहा कि हरियाणा में पर्याप्त संसाधन हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में अगर कहीं समस्या आ रही है तो वो निजी अस्पतालों में आ रही है.
ये भी पढ़िए: बड़ा फैसला: हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों के 50 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित