ETV Bharat / state

अनिल विज ने हुड्डा को बताया सोनिया गांधी का बंधुआ वर्कर, बोले- जो सोनिया गांधी कहेंगी वहीं बोलेंगे हुड्डा साहब - चंडीगढ़ में कांग्रेस का धरना

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सोनियां गांधी के बंधुआ वर्कर बताया है. विज ने ये बात तब कही है जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

Haryana Home Minister Anil Vij
अनिल विज ने हुड्डा को बताया सोनिया गांधी का बंधुआ वर्कर, बोले- जो सोनिया गांधी कहेंगी वहीं बोलेंगे हुड्डा साहब
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 7:23 AM IST

अंबाला: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रहा (ED QUESTIONING SONIA GANDHI है. इसके खिलाफ बीते गुरुवार को देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन हरियाणा में भी देखने को (Congress protest in Haryana) मिला. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी एंजेसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है. अब उनके इस बयान पर मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है. विज ने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनिया गांधी के बंधुआ वर्कर हैं.

दरअसल वीरवार को गृह मंत्री अनिल विज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान विज से जब सवाल पूछा गया कि विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह ने बीजेपी पर जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं तो अनिल विज ने हुड्डा की इस बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा साहब तो सोनिया गांधी के बंधुआ वर्कर हैं. जो सोनिया गांधी कहेंगी वहीं हुड्डा साहब बोलेंगे. वे उससे अलग बोल नहीं सकते.

प्रजातांत्रिक संस्थाओं पर दबाव बनाना सिद्धांतों के खिलाफ- सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के संबंध में पूछे सवाल के जवाब में विज ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने अपने जीवन में बहुत सत्याग्रह किए लेकिन हमने कभी नहीं देखा की गांधी जी ने चोरी या बेईमानी के लिए सत्याग्रह किया. उन्होंने प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि सोनिया गांधी अगर पाक साफ हैं तो ये सब करने की क्या जरूरत है वो जाएं और ईडी के प्रश्नों के उत्तर दें. इस प्रकार से प्रजातांत्रिक संस्थाओं पर दबाव बनाना ये तो प्रजातांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ है.

ईडी के बारे में हुड्डा ने क्या कहा था? - दरअस गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग व केंद्र की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का रोष मार्च निकाला गया (Congress protest in Chandigarh) है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एंजेसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है. सरकार के खिलाफ उठने वाली विरोध की आवाजों को दबाने के लिए संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी संस्थाओं की विश्वसनीयता के साथ खिलवाड़ कर रही है.

हरियाणा में गैंगस्टर पुलिस के निशाने पर हैं- विज हरियाणा में गैंगस्टरों के न पनपने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि हरियाणा में कहीं पर कोई भी गैंगस्टर की कार्यवाही बडे़ स्तर पर नहीं हुई है. ऐसे गैंगस्टर पुलिस के निशाने पर हैं और पुलिस द्वारा इन पर हमेशा नजर रखी जाती हैं और इसका इनको (गैंगस्टरों) भय भी हैं. विज ने कहा कि मूसेवाला मामले में भी सात गैंगस्टरों को हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने पकड़ा हैं. हरियाणा पुलिस की एसटीएफ साईलेंट नहीं हैं. वो काम कर रही है.

केन्द्रीय जांच एजेंसियां हमेशा अलर्ट पर रहती है- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि गैंगस्टरों के साथ सख्ती से ही निपटा जाना चाहिए. पंजाब के मुख्यमंत्री ने ठीक ही कहा है. केन्द्रीय जांच एजेंसियों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जांच एजेसियां अपना पूरा नेटवर्क रखती हैं. समय-समय पर प्रदेश की सरकारें व पुलिस को टिप्स भी देती रहती हैं.


आम आदमी पार्टी हमेशा डबल रोल करती है- आम आदमी पार्टी के बारे में पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा डबल रोल करती हैं. वे दोनों तरफ की हमेशा बात करते हैं. उनकी बात पर टिप्पणी करना ठीक नहीं हैं. गैंगस्टरों के एनकाउंटर में आप पार्टी द्वारा क्रेडिट लेने के लिए संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी क्रेडिट लेने की बात नहीं हैं. इसमें हम सबको एक होकर काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Congress protest in Chandigarh: सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन

अंबाला: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रहा (ED QUESTIONING SONIA GANDHI है. इसके खिलाफ बीते गुरुवार को देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन हरियाणा में भी देखने को (Congress protest in Haryana) मिला. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी एंजेसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है. अब उनके इस बयान पर मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है. विज ने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनिया गांधी के बंधुआ वर्कर हैं.

दरअसल वीरवार को गृह मंत्री अनिल विज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान विज से जब सवाल पूछा गया कि विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह ने बीजेपी पर जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं तो अनिल विज ने हुड्डा की इस बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा साहब तो सोनिया गांधी के बंधुआ वर्कर हैं. जो सोनिया गांधी कहेंगी वहीं हुड्डा साहब बोलेंगे. वे उससे अलग बोल नहीं सकते.

प्रजातांत्रिक संस्थाओं पर दबाव बनाना सिद्धांतों के खिलाफ- सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के संबंध में पूछे सवाल के जवाब में विज ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने अपने जीवन में बहुत सत्याग्रह किए लेकिन हमने कभी नहीं देखा की गांधी जी ने चोरी या बेईमानी के लिए सत्याग्रह किया. उन्होंने प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि सोनिया गांधी अगर पाक साफ हैं तो ये सब करने की क्या जरूरत है वो जाएं और ईडी के प्रश्नों के उत्तर दें. इस प्रकार से प्रजातांत्रिक संस्थाओं पर दबाव बनाना ये तो प्रजातांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ है.

ईडी के बारे में हुड्डा ने क्या कहा था? - दरअस गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग व केंद्र की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का रोष मार्च निकाला गया (Congress protest in Chandigarh) है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एंजेसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है. सरकार के खिलाफ उठने वाली विरोध की आवाजों को दबाने के लिए संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी संस्थाओं की विश्वसनीयता के साथ खिलवाड़ कर रही है.

हरियाणा में गैंगस्टर पुलिस के निशाने पर हैं- विज हरियाणा में गैंगस्टरों के न पनपने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि हरियाणा में कहीं पर कोई भी गैंगस्टर की कार्यवाही बडे़ स्तर पर नहीं हुई है. ऐसे गैंगस्टर पुलिस के निशाने पर हैं और पुलिस द्वारा इन पर हमेशा नजर रखी जाती हैं और इसका इनको (गैंगस्टरों) भय भी हैं. विज ने कहा कि मूसेवाला मामले में भी सात गैंगस्टरों को हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने पकड़ा हैं. हरियाणा पुलिस की एसटीएफ साईलेंट नहीं हैं. वो काम कर रही है.

केन्द्रीय जांच एजेंसियां हमेशा अलर्ट पर रहती है- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि गैंगस्टरों के साथ सख्ती से ही निपटा जाना चाहिए. पंजाब के मुख्यमंत्री ने ठीक ही कहा है. केन्द्रीय जांच एजेंसियों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जांच एजेसियां अपना पूरा नेटवर्क रखती हैं. समय-समय पर प्रदेश की सरकारें व पुलिस को टिप्स भी देती रहती हैं.


आम आदमी पार्टी हमेशा डबल रोल करती है- आम आदमी पार्टी के बारे में पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा डबल रोल करती हैं. वे दोनों तरफ की हमेशा बात करते हैं. उनकी बात पर टिप्पणी करना ठीक नहीं हैं. गैंगस्टरों के एनकाउंटर में आप पार्टी द्वारा क्रेडिट लेने के लिए संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी क्रेडिट लेने की बात नहीं हैं. इसमें हम सबको एक होकर काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Congress protest in Chandigarh: सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.