अंबाला: अंबाला निकाय चुनावों के दंगल में बीजेपी के दिग्गज नेता प्रचार के लिए अंबाला शहर पहुंचे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के साथ सूफी सिंगर और दिल्ली से सांसद हंसराज हंस भी अंबाला चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान अपने संबोधन में हंसराज हंस ने राहुल गांधी को पप्पू कहकर संबोधित किया.
दरअसल, हंसराज हंस ने अपने सूफी अंदाज में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे और मंच से गीत गाकर राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने पंजाबी में कहा कि पप्पू कित्थे रोंदा होवेगा (कहीं रोता होगा). इसके साथ ही उन्होंने गायकी भरे अंदाज में ये भी कहा कि जो बीजेपी को वोट नहीं देता वो बाद में रोता और पछताता है. इस दौरान उन्होंने आंदोलन पर बैठे किसानों के लिए भी की दुआ करने की अपील की.
ये भी पढ़िए: पंचकूला निगम चुनाव में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ? जानिए
वहीं दूसरी तरफ जनसभा को संबोधित करते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी नगर निगम चुनाव में विकास के मुद्दों को लेकर मैदान में उतरी है, ताकि अंबाला को स्वच्छ, साफ और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस शहर बना जा सके. वहीं दूसरी पार्टियां अपने राजनीतिक फायदे और निजी महत्वाकांक्षा के लिए चुनाव लड़ रही हैं.