अंबालाः गुरुवार को देश में 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों पर भी पूरी तैयारी कर ली गई है. कल के प्रोग्राम के लिए एसडी कॉलेज में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई.
15 अगस्त को अंबाला के एसडी कॉलेज में तहसील स्तर का कार्यक्रम होना है. जहां पर स्कूल के बच्चे कार्यक्रम पेश करेंगे. इसी कड़ी में स्कूली बच्चों के साथ-साथ कॉलेज स्टूडेंट्स ने भी फुल ड्रेस रिहर्सल किया. रिहर्सल के दौरान बच्चों ने स्वंत्रता दिवस पर दिखाने वाले करतब भी दिखाए.
साथ ही पुलिस की टुकड़ी ने भी फुल ड्रेस में परेड की. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में एसडीएम द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा. वहीं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी अंबाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.