अंबाला: अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे के पास बलदेव नगर में स्थित फोम की फैक्ट्री में गुरुवार सुबह 7:30 बजे के करीब भयंकर आग लग गई. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लगभग दो घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.
बता दें कि बलदेव नगर में स्थित फोम की फैक्ट्री कई एकड़ जमीन पर फैली हुई है. आग लगने की वजह से आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को धुएं से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आग से कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल इसका पता नहीं चला है.