अंबालाः देश के कई हिस्सों में फैले भयंकर वायु प्रदूषण का दोषी बताये जाने के खिलाफ मंगलवार को हरियाणा के अंबाला में किसानों और इंडियन नेशनल लोकदल ने जोरदार प्रदर्शन किया.
पराली जलाये जाने को लेकर किसानों पर दर्ज हुए मामलों का विरोध करते हुए किसान सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान किसान और इंडियन नेशनल लोकदल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचे और वहां DDPO को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
किसानों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार धान की फसल खरीद का उचित मूल्य भी किसान को नहीं दे पा रही है और न किसानों की धान की फसल को खरीदा जा रहा है.
इनेलो नेता ओंकार सिंह ने कहा कि प्रदूषण केवल किसान द्वारा पराली जलाये जाने से नहीं बढ़ रहा. ओंकार सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को दबाना छोड़कर पराली निपटान के लिए कोई ठोस कदम उठाए.
दरअसल देश में आज प्रदूषण का मुद्दा सबसे गंभीर बना हुआ है. इस मामले को लेकर जहां पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की सरकार इन दिनों आमने-सामने हैं. वहीं सरकारें लगातार किसानों को भी वायु प्रदूषण का दोषी ठहराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. जगह जगह किसानों पर FIR दर्ज करने के मामले भी सामने आ रहे हैं.