अंबाला: केंद्र सरकार की ओर से धान की खरीद के दिशा-निर्देश मिलने के बाद हरियाणा सरकार ने आनन-फानन में 27 सितंबर से अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल जिले में धान की खरीद शुरू करने का एलान किया था. इसके अलावा 29 सितंबर से प्रदेश की सभी मंडियों में धान की खरीद के निर्देश जारी किए थे, लेकिन अंबाला में धान की खरीद अब तक शुरू नहीं हो पाई है. जिससे नाराज किसानों ने अंबाला की मंडियों के बाहर रोड को जाम कर दिया.
किसानों ने मंडी के बाहर लगाया जाम
इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर अंबाला शहर के किसानों ने अंबाला शहर की नई अनाज मंडी के बाहर अंबाला-हिसार नेशनल हाईवे को ब्लॉक किया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किसानों ने धान की खरीद शुरू नहीं होने पर गुस्सा जताया है. उन्होंने कहा कि ऐलान के बाद भी अब तक धान का एक दाना भी खरीदा नहीं गया है.
किसानों ने कहा कि सरकार की ओर से लगातार किसान विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं. जबरन कृषि अध्यादेशों को कानून बनाया गया और अब जब धान खरीद की बारी आई तो एक भी दाना खरीदा नहीं गया.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: मंडी में धान की आवक शुरू, MSP नहीं मिलने से किसान निराश
'क्या दुष्यंत देंगे पद से इस्तीफा?'
किसानों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले दुष्यंत चौटाला अब कहां गए. अब क्यों नहीं वो अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं, जबकि किसानों का एक भी दाना मंडियों से नहीं खरीदा गया है. किसानों ने साफ कहा कि ये धरना अनिश्चितकालीन तक जारी रहेगा, जब तक सरकार धान की खरीद शुरू नहीं करती.