अंबाला: कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में अंबाला में हरियाणा और पंजाब के किसानों ने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया. दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रक और ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. इसके अलावा कुछ पंजाबी कलाकार भी किसानों के इस धरने में शामिल हुए.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर यूथ विंग के प्रधान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा के तीनों कृषि कानून किसान हितैषी नहीं बल्कि किसान विरोधी हैं. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा और कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि के इन तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले लेते उनका धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.
हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे पर भी किसानों का गुस्सा फूटा. किसानों ने कहा कि ये नेता जनता के बीच अपनी छवि बनाने में जुटे हैं. इन लोगों को किसानों का कोई सरोकार नहीं है. कुछ समय पहले तक हरसिमरत बादल ही इन कृषि कानूनों का समर्थन कर रहीं थी.
ये भी पढे़ं- 6 अक्टूबर को हरियाणा में हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने बनाई रणनीति
राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा पर भी किसान गुस्से में नजर आए. किसानों ने कहा कि हकीकत ये है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी किसानों के हित की बात नहीं कर रही. सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकने में लगी हुई हैं.
किसानों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे और संसद का घेराव करेंगे, किसी भी कीमत पर ये धरना प्रदर्शन बंद नहीं होगा.