अंबाला: डिप्टी सीएम बनने के बाद दुष्यंत चौटाला पहली बार अंबाला पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी सीएम को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ भी देखी गई.
अंबाला पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार पूरा रोड मैप तैयार कर चल रही है. फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए सरकार अभी से तैयार है. उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ पहली बैठक कर ली है. अब सरकार एक्शन प्लान सेट कर रही है.
‘सरकार कर रही है काम’
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार अच्छे से काम कर रही है. इस दौरान जो अड़चने आ रही हैं उनकी पहचान कर ली गई है. वहीं एस्टीमेशन से ज्यादा पैडी आने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पैडी जहां जरूरत से ज्यादा आई है, वहां की जांच करवाई जा रही है, गलत जानकारी देने पर राईस मिलर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस पर बरसे डिप्टी सीएम
वहीं कांग्रेस के धरने और प्रियंका गांधी के सरकार को घेरने वाले ट्वीट पर दुष्यंत चौटाला ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये गड्ढे कांग्रेस के खोद के खोदे हुए हैं. अगर देश 2 जी, 4 जी या हरियाणा में जीजा जी नहीं होते तो ये सीएलयू सरकार 10 साल प्रदेश को नहीं लुट पाती.
ये भी पढ़िए:26 नवंबर के बाद होगी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी की पहली बैठक- अनूप धानक
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर पहली कलम से काम नही करने के आरोप लगाए गए. जिस पर भी दुष्यंत चौटाला ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कॉमन मिनीमम प्रोग्राम को लेकर कमेटी बनाई गई है. हम लाल डोरे तक पहुंच रहे हैं, क्या ये दूसरी कलम है?