अंबाला: 24 घंटे जनता की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहने वाले हरियाणा अग्निशमन और आपातकालीन विभाग के कर्मचारी अंबाला में हर पल डर के साए में नौकरी कर रहे हैं. अंबाला छावनी में बनी हरियाणा अग्निशमन और आपातकालीन विभाग की इमारत जर्जर हालत में है. जो किसी भी वक्त गिर सकती है.
ईटीवी भारत की टीम ने जब अंबाला छावनि के अग्निशमन और आपातकालीन विभाग के कार्यालय का रियलिटी चैक किया तो हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई. हर वक्त जनता के लिए तैयार रहने वाले कर्मचारी किस वक्त बड़े हादसे का शिकार हो जाएं, इसका कोई अंदाजा नहीं है, क्योंकि जिन कमरों में ये कर्मी बैठ कर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं वो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं.
जगह-जगह से छत टूटकर नीचे गिरने लगी है और दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं. इतना ही नहीं जिन गैराज में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खड़ी की जाती हैं, वो भी कब ढह जाऐ इसकी भी कोई गारंटी नहीं है. डर के साए में ड्यूटी दे रहे अधिकारीयों ने बताया कि उनकी इमारत जर्जर हो चुकी है और जगह-जगह से टूटने लगी है. अधिकारियों ने अब सरकार से मांग की है कि सरकार इमारत के हाल सुधारने की भी सुध ले.
ये भी पढ़िए: हम विस्थापित लोगों को देंगे नागरिकता, दम है तो रोक लो- अनिल विज
वहीं जब इस बारे में अंबाला छावनि से विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इमारत का कायाकल्प जल्द किया जाएगा. साथ ही इसके साथ ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के निवास भी यहीं बनाए जाएंगे. इसके लिए नक्शा बनाकर एस्टीमेट के लिए भेज दिया गया है.