अंबाला: देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान लगातार जारी है. कोरोना वैक्सीनेश के दूसरे चरण में अंबाला सेंट्रल जेल में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारियों को टीके लगाए गए.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अंबाला सेंट्रल जेल के अंदर कैंप लगाया गया, ताकि नियम अनुसार सभी को कोरोना के टीके लगाए गए. इस दौरान ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कौशल ने बताया कि अंबाला जिले में अभी तक 10,000 कोविड शील्ड वैक्सीन इंजेक्शन फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़िए: घीया की परम्परागत खेती कर 50 लाख रुपये तक कमा रहा ये किसान, दूसरों के लिए बने मिसाल
'जल्द आम नागरिकों को लगेंगे टीके'
इसके साथ हीं उन्होंने ये भी बताया कि अभी तक लगाए गए इंजेक्शन में किसी भी फ्रंट लाइन वर्कर्स में साइड इफेक्ट नहीं देखे गए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि बहुत जल्द आम नागरिक को भी कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए जाएंगे.