अंबाला: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं अंबाला के बराड़ा हल्के में कोरोना के 480 मरीज मिले हैं. बराड़ा सरकारी हॉस्पिटल के एसएमओ डॉक्टर बीरबल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक 4480 कोरोना टेस्ट किए हैं. जिसमें से 480 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिसमें से 110 के करीब होम आइसोलेट हैं. उन्होंने बताया कि हल्के में कोरोना के काफी मरीज होम आइसोलेशन से ठीक हुए हैं.
डॉ. बीरबल ने बताया कि हमारी 21 टीमें लगातार अपना कार्य पूरी लग्न से कर रही हैं. लोगों से अपील है कि कि डॉक्टर के साथ अच्छा बर्ताव करें, उनका हौसला ना तोड़ें और जो कोरोना पॉजिटिव मरीज घर में आइसोलेट हैं, वो नियमों का उल्लंघन ना करें. नहीं तो स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी मरीज में या किसी भी व्यक्ति को हल्के से भी कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. इसे हल्के में ना लें. ये आपके और आपके परिवार के लिए घातक हो सकता है. उन्होंने बताया कि बराड़ा में अभी तक कोरोना से 9 मौतें हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में कोरोना के 84 नए मामले आए सामने, 4 मरीजों की हुई मौत