अंबाला: जगाधरी रोड पर बन रही 20 दुकानों को नक़्शे के मुताबिक ना बनाने पर नगर परिषद अधिकारी को सस्पेंड किया गया है. अंबाला कैंट नगर परिषद की साइड में बन रही 20 दुकानों का 6 फिट हिस्सा तुड़वा दिया गया है. वहां पर बन रही दुकान के किरायेदार की शिकायत पर ये कर्रवाई हुई है.
बता दें कि अंबाला जगाधरी रोड पर नगर परिषद की तरफ बन रही 20 दुकानें नगर परिषद के प्रस्तावित मैप के मुताबित नहीं बनी. नगर परिषद के गेट के दोनों और 10-10 दुकानें बननी थी. एक तरफ तो 10 बन गई और दूसरी तरफ 9 ही बनी. जो बीसवीं दुकान थी उसको आगे कर बना दिया गया.
जिससे पीछे वाले दुकानदार ने इसकी शिकायत कर दी और उसकी शिकायत पर आज करवाई करते हुए नगर परिषद के नप अधिकारी को एडमिनिस्ट्रेटर ने सस्पेंड कर दिया. 20 दुकान का काम अभी भी चल रहा है. जिसपर नगर परिषद के ईओ अपूर्वा चौधरी ने कार्य रुकवाने की बात कही.