अंबाला: कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे हरियाणा को लॉकडाउन कर दिया गया है. लोगों को हिदायत दे दी गई हैं कि घरों में ही रहें, सड़कों पर ना निकलें. इसके बावजूद कुछ लोग निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.
अंबाला जिले में लॉकडाउन को कुछ लोगों की तरफ से गंभीरता से नहीं लेने के चलते पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पुलिस की तरफ से ढाबा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान अंबाला शहर के देवी नगर इलाके में रविंद्र नाम के शख्स की तरफ से जीत ढाबे का संचालन किया जा रहा था. जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज