ETV Bharat / state

पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन खत्म, रेलवे ने बहाल की 110 ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने बुधवार को पंजाब में चल रहे रेल रोको आंदोलन के कारण बंद हुई 110 ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया (Punjab Farmer Rail Roko Andolan) है. इस बात की जानकारी अंबाला स्टेशन डायरेक्टर बीएस गिल ने दी है.

Punjab Farmer Rail Roko Andolan
अंबाला रेलवे ने पंजाब जाने वाली 110 ट्रेनों को बहाल किया है.
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 5:33 PM IST

अंबाला: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन बुधवार देर शाम खत्म हो (Rail Roko Andolan End In Punjab) गया. इसके बाद आंदोलन के कारण बंद हुई 110 ट्रेनें फिर से बहाल कर दी गई हैं. ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को अब काफी राहत मिलेगी. रेलवे ने पंजाब जाने वाली करीब 110 ट्रेनों (55 पेअर) को फिर से बहाल कर दिया है. स्टेशन पर आज भारी भीड़ देखने को मिली.

अंबाला स्टेशन डायरेक्टर बीएस गिल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से 110 ट्रेनों (55 पेअर) को रद्द कर दिया गया था और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट रूट पर टर्मिनेट किया गया था लेकिन कल शाम लगभग 5:00 बजे किसानों द्वारा आंदोलन खत्म कर दिया गया. इसकी वजह से आज सभी पंजाब जाने वाली रेलगाड़ियों को फिर से बहाल कर दिया गया है. जिन यात्रियों ने पहले से ही इन रेलगाड़ियों में आरक्षण करवा रखा है वह बहाल रेलगाड़ियों में यात्रा कर सकेंगे.

गौरतलब है कि किसान आंदोलन की वजह से उत्तर रेलवे का यातायात कई दिनों तक बुरी तरह प्रभावित रहा था. किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 100 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया था. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया था. जहां रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान तो हुआ ही रेल यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-haryana weather update: कोहरे की चादर में लिपटा रेवाड़ी, विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को हुई परेशानी

वहीं, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें किसान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या नंबर 00979 आदर्श नगर से दिल्ली, गाड़ी संख्या नंबर 03086 अजीमगंज, गाड़ी संख्या नंबर 03087 अजीमगंज से रामपुरहाट, गाड़ी संख्या नंबर 03094 रामपुरहाट से अजीमगंज, गाड़ी संख्या नंबर 03095- कटवाल से अजीमगंज, संख्या नंबर 03194 लालगोला से कोलकाता, गाड़ी संख्या नंबर 03367- कटिहार से सोनपुर, 03412- बरहरवा से रामपुर, 04154 कानपुर सेंट्रल - रायबरेली, 04399- जालंधर सिटी, 04479 जालंधर - पठानकोट, 04480 पठानकोट - जालंधर, 04491 फिरोजपुर कैंट -फाजिल्का और 04492 फाजिल्का - फिरोजपुर कैंट, 03085 अजीमगंज- नलहाटी इनमें शामिल हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

अंबाला: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन बुधवार देर शाम खत्म हो (Rail Roko Andolan End In Punjab) गया. इसके बाद आंदोलन के कारण बंद हुई 110 ट्रेनें फिर से बहाल कर दी गई हैं. ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को अब काफी राहत मिलेगी. रेलवे ने पंजाब जाने वाली करीब 110 ट्रेनों (55 पेअर) को फिर से बहाल कर दिया है. स्टेशन पर आज भारी भीड़ देखने को मिली.

अंबाला स्टेशन डायरेक्टर बीएस गिल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से 110 ट्रेनों (55 पेअर) को रद्द कर दिया गया था और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट रूट पर टर्मिनेट किया गया था लेकिन कल शाम लगभग 5:00 बजे किसानों द्वारा आंदोलन खत्म कर दिया गया. इसकी वजह से आज सभी पंजाब जाने वाली रेलगाड़ियों को फिर से बहाल कर दिया गया है. जिन यात्रियों ने पहले से ही इन रेलगाड़ियों में आरक्षण करवा रखा है वह बहाल रेलगाड़ियों में यात्रा कर सकेंगे.

गौरतलब है कि किसान आंदोलन की वजह से उत्तर रेलवे का यातायात कई दिनों तक बुरी तरह प्रभावित रहा था. किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 100 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया था. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया था. जहां रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान तो हुआ ही रेल यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-haryana weather update: कोहरे की चादर में लिपटा रेवाड़ी, विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को हुई परेशानी

वहीं, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें किसान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या नंबर 00979 आदर्श नगर से दिल्ली, गाड़ी संख्या नंबर 03086 अजीमगंज, गाड़ी संख्या नंबर 03087 अजीमगंज से रामपुरहाट, गाड़ी संख्या नंबर 03094 रामपुरहाट से अजीमगंज, गाड़ी संख्या नंबर 03095- कटवाल से अजीमगंज, संख्या नंबर 03194 लालगोला से कोलकाता, गाड़ी संख्या नंबर 03367- कटिहार से सोनपुर, 03412- बरहरवा से रामपुर, 04154 कानपुर सेंट्रल - रायबरेली, 04399- जालंधर सिटी, 04479 जालंधर - पठानकोट, 04480 पठानकोट - जालंधर, 04491 फिरोजपुर कैंट -फाजिल्का और 04492 फाजिल्का - फिरोजपुर कैंट, 03085 अजीमगंज- नलहाटी इनमें शामिल हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.