अंबाला: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा सरकार के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन को सभी संगठनों से समर्थन मिल रहा है. इसी कड़ी में आज बहुजन समाज पार्टी ने जिला अध्यक्ष करनैल सिंह नगला की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष करनैल सिंह नगला ने कहा कि बिना किसानों की सहमति से केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि आज देश का किसान और जवान आमने सामने है. इतना ही नहीं जो जान माल का नुकसान हो रहा है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का विवादित बयान, बोले- किसानों को प्रदर्शन करना था तो कहीं और मर लेते
आपको बता दें कि दिल्ली कूच कर रहे किसानों को आज 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई हल नही निकल पाया हलांकि आज किसान संगठनों के साथ दिल्ली में बीजेपी सरकार के साथ बैठक जारी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या कोई हल निकल पाएगा या नही.