अंबाला: हरियाणा के अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज ने भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी के साथ (Gurnam Singh Chadhuni met Anil Vij) बैठक की. बैठक अनिल विज के निवास स्थान पर हुई. जिसमे अनिल विज ने किसानों की सभी मांगें मान ली है. वहीं विज और चढ़ूनी के बीच बैठक में बनी सहमति के बाद किसान नेता गुरनाम चढूनी ने साफ कर दिया है कि अब किसान हाईवे जाम नहीं करेंगे.
दरअसल किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामले 2 साल बाद भी वापस नहीं लिए जाने के विरोध में 24 यानि कल मोहड़ा में भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union met Anil Vij) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी गुट ने NH-44 को जाम करने की चेतावनी दी थी. साथ ही गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी कर कहा था कि सभी किसान साथी अलर्ट पर रहें.
इसी के साथ अगर सरकार 24 तारीख को होने वाले प्रोग्राम से पहले किसी भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता या हमारे किसी नेता को गिरफ्तार करती है या कल किसान साथियों को मोहड़ा मंडी में पहुंचने से रोकते हैं तो पूरा हरियाणा, पंजाब जाम करना है.
क्या थी किसानों की मांग ?- किसानों ने मांग रखी थी कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकद्दमे वापस लिए जाएं. साथ ही जो नए किसान आंदोलन के केस हैं वो भी वापस किए जाएं. साथ ही ये भी मांग थी की जो आंदोलन के सहयोगी थे उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.
मांगों को लेकर विज से चढ़ूनी की खास मुलाकात- अंबाला कैंट में (Gurnam Singh Chadhuni met Anil Vij in Ambala) हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से उनके निवास स्थान पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने मुलाकात की. इस दौरान अनिल विज और चढ़ूनी के बीच लंबे समय तकी बैठक हुई. जिसमें अनिल विज किसानों को मनाने में कामयाब रहे और मुद्दों पर सहमति भी बन गई.
मुलाकात हुई क्या बात हुई- किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अनिल विज के लिए गए फैसले से किसान 100 फीसदी संतुष्ट है साथ ही चढ़ूनी ने कहा कि किसानों के सभी मुद्दों पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि ये बैठक सकारात्मक रही जिससे किसान 100 फीसदी संतुष्ट हैं. सरकार ने किसान आंदोलन के सभी दर्ज मामले वापस ले लिए हैं.
सरकार और किसानों में बनी सहमति -चढ़ूनी ने कहा कि जो पिछले 32 केस थे उनको भी वापस लेने के निर्देश अनिल विज ने अधिकारियों को दे दिए हैं. जो भी किसानों की मांगें थी वो सभी वापस ले ली गई हैं और अब कोई भी केस किसानों पर नहीं रहा है. चढ़ूनी ने कहा कि पूरी तरह से किसानों की मांगें मान ली गई हैं और अनिल विज ने कहा है कि किसानों की कोई भी मांग अब नहीं रही है.
विज से बैठक के बाद माने किसान- चढ़ूनी ने कहा कि हमने पहले ही सरकार को कहा था कि 24 से पहले अगर सरकार मामले को निपटा देती है तो किसान जीटी रोड जाम नहीं करेंगे. चढ़ूनी ने कहा कि हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते. हम हीरो बनने के लिए प्रदर्शन नहीं करना चाहते. जब सरकार ने सभी मांगें मान ली है तो जाम (Farmers will not block GT road) का कोई मतलब ही नहीं बचा है.
ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल की अधिकारियों को नसीहत, जनसेवक बनकर करें कार्य
मोड़ा अनाज मंडी में किसान करेंगे रैली- चढ़ूनी ने बताया कि वो किसी तरह का कोई प्रदर्शन नहीं करेंगे सिर्फ मोड़ा अनाज मंडी में रैली करेंगे. सर छोटू राम की दो साल की सालगिरहा पर हम दिल्ली जाएंगे और दिल्ली में रैली करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी बाकि मांगें सेंटर और स्टेट की है. उन मांगों का ज्ञापन उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे. पीएम और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.