ETV Bharat / state

टीचर सेशन कुमार जज हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला, बॉडीगार्ड की मौत - मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला

अंबाला में बड़ागांव के चर्चित सेशन जज नामक शिक्षक हत्याकांड के मुख्य गवाह रामबीर सिंह के बॉडीगार्ड एएसआइ सुरेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं गवाह ने भागकर अपनी जान बचाई.

सेशन जज हत्याकांड: मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला, रोकने पर बॉडीगार्ड को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 1:16 PM IST

अंबाला: बड़ागांव के चर्चित सेशन जज नामक शिक्षक हत्याकांड के मुख्य गवाह रामबीर सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है. हमलावर बाइक धोने के बहाने से आए और उन्होंने गवाह को मारने की नाकाम कोशिश की. जबकि गोली लगने से गवाह के बॉडीगार्ड एएसआई सुरेश कुमार की मौत हो गई.

सेशन जज हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला

हमलावरों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
गवाह के बॉडीगार्ड को जब युवकों पर शक हुआ तो उसने युवकों से बाइक के दस्तावेज मांगे. जिसके बाद हमलावरों ने बॉडीगार्ड पर गोली चला दी. बॉडीगार्ड को नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गवाह ने भागकर जान बचाई
हमलावरों ने जब बॉडीगार्ड पर गोली चलाई उस वक्त सेशन जज हत्याकांड मामले में गवाह रामबीर सिंह भी वहीं मौजूद था. उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. वही मामले की सूचना मिलते ही एसपी मोहित हांडा मौके पर पहुंचे और आरोपियो को धर दबोचने के लिए दो टीमों का गठन किया. हमलावरों की सूचना देने वालों को 1 लाख का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.

अंबाला: बड़ागांव के चर्चित सेशन जज नामक शिक्षक हत्याकांड के मुख्य गवाह रामबीर सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है. हमलावर बाइक धोने के बहाने से आए और उन्होंने गवाह को मारने की नाकाम कोशिश की. जबकि गोली लगने से गवाह के बॉडीगार्ड एएसआई सुरेश कुमार की मौत हो गई.

सेशन जज हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला

हमलावरों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
गवाह के बॉडीगार्ड को जब युवकों पर शक हुआ तो उसने युवकों से बाइक के दस्तावेज मांगे. जिसके बाद हमलावरों ने बॉडीगार्ड पर गोली चला दी. बॉडीगार्ड को नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गवाह ने भागकर जान बचाई
हमलावरों ने जब बॉडीगार्ड पर गोली चलाई उस वक्त सेशन जज हत्याकांड मामले में गवाह रामबीर सिंह भी वहीं मौजूद था. उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. वही मामले की सूचना मिलते ही एसपी मोहित हांडा मौके पर पहुंचे और आरोपियो को धर दबोचने के लिए दो टीमों का गठन किया. हमलावरों की सूचना देने वालों को 1 लाख का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.

नारायणगढ़ सेशन जज हत्याकांड के प्रमुख गवाह रामवीर और उसके बॉडीगार्ड ई ए एस आई सुरेशपाल पर  बरसाई गोलियां, जिससे सुरेशपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दे की अंबाला जिले के नारायणगढ़ क्षेत्र में बड़ा गांव की महिला सरपंच रेखा रानी के पति सेशन जज की 9 जुलाई को सरेआम गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी। 
और अब इस केस के मुख्य गवाह रामवीर और  उसके बॉडीगार्ड सुरेशपाल पर बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने सरेआम गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिससे बॉडीगार्ड सुरेशपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

बता दे की बॉडीगार्ड ई ए एस आई सुरेशपाल यमुनानगर का रहनेवाला था।

 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल अम्बाला छावनी  आलोक राय ने आम नागरिकों से अपील की है कि जो भी नागरिक इस हत्या में शामिल अज्ञात मोटासाईकिल सवार आरोपियों की सुचना पुलिस को देगा उसको एक लाख रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।



Last Updated : Jun 3, 2019, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.