ETV Bharat / state

नगर निगम रूल के हिसाब से चलता है मेयर को पढ़ लेना चाहिए: असीम गोयल - ambala mayor shakti rani sharma

अंबाला नगर निगम चुनाव को ज्यादा समय नहीं हुआ है कि पार्षदों के बीच सियासी गतिरोध शुरू हो गया है. अंबाला से बीजेपी विधायक ने नगर निगम मेयर को रूल बुक पढ़ने की नसीहत दी है. असीम गोयल ने कहा है कि नगर निगम रूल के हिसाब से ही चलेगा.

aseem goyal on ambala mayor shaktirani meeting
aseem goyal on ambala mayor shaktirani meeting
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 8:40 PM IST

अंबाला: नगर निगम अंबाला के चुनाव मुकम्मल हो चुके हैं और शहर की छोटी सरकार का गठन भी हो चुका है, लेकिन अंबाला में अब नगर निगम की मीटिंग को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है. दरअसल, बीती 18 फरवरी को अंबाला की मेयर ने नगर निगम की बैठक बुलाई थी.

नगर निगम रूल के हिसाब से चलता है मेयर को पढ़ लेना चाहिए: असीम गोयल

इस बैठक में सिर्फ मेयर और उनके समर्थक हरियाणा जन चेतना पार्टी के 8 पार्षद ही मीटिंग में पहुंचे थे. मेयर द्वारा चुनाव के बाद बुलाई गई निगम की पहली मीटिंग में ही राजनीतिक खींचतान देखने को मिली, क्योंकि मीटिंग में ना तो नगर निगम का कोई अधिकारी पहुंचा था और ना ही अन्य राजनीतिक पार्टी के चुने गए पार्षद.

ये भी पढे़ं- हरियाणा बीजेपी ने 3 नगर निगमों और एक नगर परिषद के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

जिसके बाद हरियाणा जन चेतना पार्टी के पार्षदों और मेयर के खिलाफ निगम अधिकारियों और अन्य पार्टियों के पार्षदों में रोष देखने को मिला. इतना ही नहीं, हजपा के पार्षदों ने निगम अधिकारियों पर विधायक असीम गोयल में हाथों में खेलने के आरोप तक लगा डाले.

अब असीम गोयल ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वो नगर निगम की मीटिंग नहीं थी वो एक पार्टी की मीटिंग थी. इसके साथ ही विधायक ने मेयर को एक बड़ी नसीहत देते हुए कहा कि नगर निगम रूल बुक के हिसाब से चलता है और मेयर को रूल बुक पढ़ लेनी चाहिए.

ये भी पढे़ं- नीति आयोग की बैठक में सीएम ने उठाया SYL का मुद्दा, केंद्र से दखल की अपील

अंबाला: नगर निगम अंबाला के चुनाव मुकम्मल हो चुके हैं और शहर की छोटी सरकार का गठन भी हो चुका है, लेकिन अंबाला में अब नगर निगम की मीटिंग को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है. दरअसल, बीती 18 फरवरी को अंबाला की मेयर ने नगर निगम की बैठक बुलाई थी.

नगर निगम रूल के हिसाब से चलता है मेयर को पढ़ लेना चाहिए: असीम गोयल

इस बैठक में सिर्फ मेयर और उनके समर्थक हरियाणा जन चेतना पार्टी के 8 पार्षद ही मीटिंग में पहुंचे थे. मेयर द्वारा चुनाव के बाद बुलाई गई निगम की पहली मीटिंग में ही राजनीतिक खींचतान देखने को मिली, क्योंकि मीटिंग में ना तो नगर निगम का कोई अधिकारी पहुंचा था और ना ही अन्य राजनीतिक पार्टी के चुने गए पार्षद.

ये भी पढे़ं- हरियाणा बीजेपी ने 3 नगर निगमों और एक नगर परिषद के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

जिसके बाद हरियाणा जन चेतना पार्टी के पार्षदों और मेयर के खिलाफ निगम अधिकारियों और अन्य पार्टियों के पार्षदों में रोष देखने को मिला. इतना ही नहीं, हजपा के पार्षदों ने निगम अधिकारियों पर विधायक असीम गोयल में हाथों में खेलने के आरोप तक लगा डाले.

अब असीम गोयल ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वो नगर निगम की मीटिंग नहीं थी वो एक पार्टी की मीटिंग थी. इसके साथ ही विधायक ने मेयर को एक बड़ी नसीहत देते हुए कहा कि नगर निगम रूल बुक के हिसाब से चलता है और मेयर को रूल बुक पढ़ लेनी चाहिए.

ये भी पढे़ं- नीति आयोग की बैठक में सीएम ने उठाया SYL का मुद्दा, केंद्र से दखल की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.