अंबालाः कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के ट्वीट पर अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल ने पलटवार किया है. विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि 9 सौ चूहे खा कर बिल्ली हज को चली. असीम गोयल ने कहा जिन्होंने देश में घोटाले, भ्रष्टाचार किए और देश को पीछे धकेलने का काम किया आज वो लोग बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.
प्रियंका को विधायक का जवाब
बीजेपी विधायक असीम गोयल ने आगे कहा कि देश की बदहाली का कारण कांग्रेस ही है. प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में घोटाले किए हैं, अपने परिवार को आगे करने का काम किया और देश को पीछे धकेलने का काम किया है. असीम गोयल ने कहा कि वो लोग अगर आज ये बात कर रहे हैं, इससे गलत बात कोई हो नहीं सकती.
-
देश में नौकरियाँ पैदा न होना विकास के पहिए के रुकने की निशानी है। भाजपा शासन में यह बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है। निर्माण क्षेत्र में लगभग 35 लाख नौकरियाँ खत्म हो चुकी हैं। आईटी की बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ लगभग 40 लाख नौकरियाँ खत्म करने वाली हैं।#मंदीकीमारhttps://t.co/Ld5l7azmO0
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देश में नौकरियाँ पैदा न होना विकास के पहिए के रुकने की निशानी है। भाजपा शासन में यह बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है। निर्माण क्षेत्र में लगभग 35 लाख नौकरियाँ खत्म हो चुकी हैं। आईटी की बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ लगभग 40 लाख नौकरियाँ खत्म करने वाली हैं।#मंदीकीमारhttps://t.co/Ld5l7azmO0
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 21, 2019देश में नौकरियाँ पैदा न होना विकास के पहिए के रुकने की निशानी है। भाजपा शासन में यह बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है। निर्माण क्षेत्र में लगभग 35 लाख नौकरियाँ खत्म हो चुकी हैं। आईटी की बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ लगभग 40 लाख नौकरियाँ खत्म करने वाली हैं।#मंदीकीमारhttps://t.co/Ld5l7azmO0
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 21, 2019
ये भी पढे़ंः हिसार में हार-जीत पर बीजेपी का मंथन, कंवर पाल गुर्जर ने बुलाई अहम बैठक
प्रियंका का ट्वीट
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार को घेरने की कोशिश की थी. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि देश में नौकरियां पैदा न होना विकास के पहिए के रुकने की निशानी है. भाजपा शासन में यह बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है. रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि निर्माण क्षेत्र में लगभग 35 लाख नौकरियां खत्म हो चुकी हैं. आईटी की बड़ी-बड़ी कम्पनियां लगभग 40 लाख नौकरियां खत्म करने वाली हैं.