अंबाला: हरियाणा के पंचकूला जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. इसके बाद से अंबाला में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. पशुपालन विभाग ने अधिकारियों की देखरेख में 26 टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें जिले के प्रत्येग क्षेत्र में खासतौर पर मूर्गी पालन आदि पर पूरी नजर रखे हुए हैं.
पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ. डॉ.आरएस रूपरा और अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि अंबाला जिले में अभी तक एक भी बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन हमारी टीमें पूरी तरह से सतर्क हैं.
उन्होंने बताया कि पांच-पांच कर्मचारियों की 1-1 टीम बनाई गई है. इन टीमों में 1 डॉक्टर, 2 बीएलडी और अन्य कर्मचारी शामिल किए गए हैं. जो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से भी जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं और साथ ही पोल्ट्री फार्मों पर किए जा रहे मूर्गी पालन को भी देख रहे हैं.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि, भोपाल की लैब से 3 में से 2 सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
इसके अलावा, बाहर से आने वाले पक्षियों पर भी पूरी नजर रखी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के जोहड़, तालाबों को भी रोजाना जांचा जा रहा है कि वहां पर किसी पक्षी की मौत तो नहीं हुई. उन्होंने बताया कि अंबाला जिले में अनेक पोल्ट्री फार्म हैं. जिनमें बड़े पैमाने पर मूर्गी पालन किया जाता है.
विभाग के अधिकारियों ने ये भी बताया कि अंबाला के विभिन्न पोल्ट्री फार्मों से 40 सैंपल लिए गए. इन सैंपलों को जांच के लिए पंजाब के जालंधर स्थित आरडीडीएल लेबोरेटरी में भेजा गया है. जिसके परिणाम 15 दिन में आने की संभावना है. ऐसे में डॉक्टरों द्वारा मांसाहारी भोजन करने वालों के लिए कुछ जरूरी दिशानिर्देश भी दिए गए हैं.
बर्ड फ्लू से बचने के लिए ये करें
डॉ.आरएस रूपरा ने बताया कि अभी फिलहाल लोग कच्चे अंडे का सेवन ना करें. अंडे को पका कर ही खाएं. साथ ही कच्चे चिकन का प्रयोग भी बिल्कुल ना करें. चिकन को अच्छी तरह से पकाएं, ताकि अगर कोई कीटाणु हो तो वो खत्म हो सके. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे क्षेत्र में बर्ड फ्लू नहीं है. ऐसे में यहां पर लोग ना घबराएं. हमारी टीमें दिन रात नजर रख रही हैं.