अंबाला: किसानों और भाजपा नेताओं के बीच विरोध बढ़ता जा रहा है. लंबे समय से जारी आंदोलन के बीच अब सीधे टकराव की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. अभी जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली और किसानों के बीच हुए विवाद को ज्यादा समय भी नहीं बीता था कि अब किसानों ने झज्जर में बीजेपी के जिला कार्यालय के शिलान्यास को भंग कर दिया.
दरअसल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ रविवार सुबह 7 बजे झज्जर में भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन करने आए थे. ओपी धनखड़ ने पुलिस की मौजूदगी में शिलान्यास कार्यक्रम पूरा किया. उनके जाने के बाद किसान संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में भीड़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई और भीड़ ने भाजपा के जिला कार्यालय की नींव की ईंटें उखाड़ दी. वहीं इस मामले पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें- तीसरी लहर से कैसे निपटेगा हरियाणा? 2 जिलों में नहीं लगा टीका, 5 जिले वैक्सीनेशन में पिछड़े
अनिल विज ने कहा कि इस मामले में कानून के मुताबिक सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर की गई है. विज ने बताया कि ऐसे मामलों में कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि सब को शांति से प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन इस तरह तोड़फोड़ की जाएगी तो कानूनी कार्रवाई भी होगी.
वहीं हरियाणा में लॉकडाउन में दुकान और बाजार खोलने के लिए दी गई छूट के बाद भीड़ उमड़ने पर भी गृहमंत्री अनिल विज ने बयान दिया. अनिल विज ने कहा कि अगर लोगों ने नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया तो सरकार को मजबूरन दी गई छूट वापस लेने होगी. लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में लॉकडाउन में ढील, ऑड-ईवन खत्म, दुकानों के खुलने का होगा ये नया समय