अंबाला: हरियाणा में कोरोना का इतिहास लिखा जाएगा. ऐसा इतिहास जो आने वाली पीढ़ियों को महामारी से लड़ने में मदद करेगा. 50 या 100 बाद की हमारी पीढ़ियां इस महामारी के बारे में जानकारी लेगी और ऐसी महामारी फिर आने पर पहले से ही सतर्क हो जाएगी. ये कहना है हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का.
अनिल विज ने आगे कहा कि कोरोना से जुड़ा इतिहास लिखने के लिए एक टीम बनाई गई है, जिसमें ये जिक्र किया जाएगा कि कोरोना के समय प्रदेश के हालात कैसे थे. इससे निपटने के लिए सरकार ने क्या-क्या उपाय किए.
टीम लिखेगी कोरोना का इतिहास
अनिल विज ने खासतौर पर आज के समय का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शुरुआत में जब कोरोना की पहली लहर आई थी. उस वक्त किसी चीज का पता नहीं था. यहां तक कि मास्क कैसे लगेगा, कहां से मिलेगा, पीपीआई किट कहां से बनेगी और क्या-क्या सावधानियां बरती जाएंगी, इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं था.
ये भी पढ़िए: हरियाणा विधानसभा के कर्मचारियों को कल से लगेगी कोरोना वैक्सीन- ज्ञानचंद गुप्ता
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर भी जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने दवाईयों के इंतजाम को लेकर भी जानकारी दी. उनकी मानें तो हर एक मेडिकल कॉलेज में इसके लिए स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में तेजी से ब्लैक फंगस के मामले बड़े हैं और प्रदेश में अब ब्लैक फंगस के 398 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.