अंबालाः दोसड़का में बाढ़ के हालातों की कवरेज के दौरान पत्रकार का मोबाइल छीने जाने का मामला गर्माता जा रहा है. मामले में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लिया है. उन्होंने एसडीएम बराड़ा भारत भूषण कौशिक की इस हरकत की कड़ी निंदा की है.
विज ने कहा है कि ये पत्रकारों की आजादी पर हमला है और ये निंदनीय है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहरलाल से बात करेंगे क्यूंकि सरकार किसी अधिकारी को ऐसा करने की इजाजत नहीं देती.
ये था मामला
कुछ दिन पहले अंबाला जगाधरी हाई-वे पर दोसड़का के पास भारी पानी सड़क पर ही इकट्ठा हो गया था. इसी समस्या को कवर करने के लिए पत्रकार भी मौके पर पहुंचे थे. कुछ ही देर बाद वहां से एसडीएम बराड़ा गुजर रहे थे. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने एसडीएम बराड़ा की गाड़ी रुकवा ली और समस्या से निजात दिलाने को कहा. वहीं मौके पर मौजूद पत्रकारों ने इसकी कवरेज करनी शुरू कर दी. जिसके बाद एसडीएम बराड़ा भड़क गए और कवर करने गए पत्रकारों दुर्व्यवहार करने लगेय यही नहीं एसडीएम ने पत्रकारों से उनका मोबाइल भी छीन लिया. एसडीएम के इस तरह के बर्ताव को लेकर पत्रकारों में रोष है.