अंबाला: तबलीगी जमात के जमातियों की गलती से हरियाणा भी अछूता नहीं है. जहां गुरुवार तक पूरे देश में 400 जमाती कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे, वहीं आज एक ही झटके में सिर्फ हरियाणा में 94 जमाती कोरोना टेस्ट में पॉजिटीव निकले. इतनी बड़ी संख्या में आए एक्टिव केस ने केंद्र और हरियाणा सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. स्वास्थ्य मंत्री विज ने इसको लेकर स्पष्टीकरण दे दिया है.
विज ने क्या कहा ?
मरकज के जमातीयो के पॉजिटिव मामलों को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य एंव गृह मंत्री अनिल विज ने कहा इन सभी का इलाज केंद्र सरकार करवा रही है और उसकी रिपोर्ट भी केंद्र ही जारी करता है. वहीं हरियाणा में जमातियों की संख्या को लेकर अनिल विज ने बताया 1277 जमाती हरियाणा में मिले हैं. जिनमे 107 विदेशियों के खिलाफ अलग अलग जिलों में 5 FIR दर्ज की गई हैं.
ये भी पढ़ेंः झज्जरः निजामुद्दीन मरकज से लौटे 94 जमाती कोरोना पॉजिटिव!
सवाल उठाने वाले उठाते रहेंगे-विज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक रोशनी करने की अपील की गई है, जिसको लेकर कई लोग इस पर टिपण्णी कर रहे हैं. इस पर गृह मंत्री विज ने कहा कि सवाल उठाने वाले उठाते रहेंगे, इसमें उनकी भावना अनेकता में एकता दर्शाना है जो भारत की विशेषता है.