अंबाला: बीते दिनों टीकरी बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल की युवती की मौत हो गई थी. खबर सामने आई कि युवती की मौत कोरोना से हुई है, लेकिन बाद में युवती के पिता ने झज्जर पुलिस को युवती के साथ दुष्कर्म की शिकायत दी.
युवती के पिता के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 6 लोगों पर केस दर्ज किया है. इनमें चार किसान नेता और दो आंदोलन से जुड़ी महिला वॉलंटियर शामिल हैं. मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: पश्चिम बंगाल की युवती से रेप का आरोप, 2 किसान नेताओं और 2 AAP कार्यकर्ताओं पर FIR
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आंदोलन की आड़ में ऐसा जघन्य अपराध निंदनीय है. अनिल विज ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं बहादुरगढ़ शहर थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.