अंबाला: कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ब्रिटेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज अगर ब्रिटेन सरकार जलियांवाला बाग में हुए कांड पर खेद प्रकट कर रही है, ये सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अच्छी पकड़ बनाने की वजह से ही हो रहा है. लेकिन यह नाकाफी है. उन्हें इस नरसंहार के लिए माफी मांगनी चाहिए.
एयरस्ट्राइक के दौरान हमारा जांबाज पायलट अभिनन्दन की देश वापसी हुई है तो वह भी सिर्फ नरेंद्र मोदी की वजह से ही मुमकिन हो पाया है.