अंबाला: प्रदेश में जहां एक और सरकार बनाने को लेकर उथल पुथल दिखाई दे रहा है. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज अंबाला कैंट में ही मौजूद हैं. अनिल विज से पार्टी ने अभी तक कोई राय मशवरा नहीं किया है. इतना ही नहीं अनिल विज के पास विधायक दल की बैठक को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है.
अनिल विज ने पार्टी द्वारा राय लिए जाने के सवाल पर साफ कहा अगर कोई राय लेगा तो वे अवश्य देंगे. अनिल विज को ये भी जानकारी नहीं है कि पार्टी को किसका समर्थन मिल रहा है और किसका नहीं. ना ही अनिल विज के पास विधायक दल की बैठक की कोई जानकारी है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी-कांग्रेस से जारी है बातचीत, जल्द होगा सकारात्मक फैसला- दुष्यंत चौटाला
वहीं अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सवाल जरूर खड़े किए हैं. दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी के निर्दलीय विधायकों का समर्थन लेकर सरकार बनाने पर बीजेपी को निशाने पर लिया था. इसी को लेकर अनिल विज ने कहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी 40 विधायकों के साथ 5 साल सरकार चलाई थी, तो भाजपा के समय में उन्हें ज्ञान क्यों याद आ रहा है.