अंबाला: अंबाला छावनी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के फूटबॉल स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहुंचे. यहां अनिल विज ने काम में देरी के लिए नाराजगी दिखाई और स्टेडियम में कुछ बदलाव और में काम तेजी को लेकर अधिकारियों की बैठक लेने की बात भी कही.
अंबाला कैंट में फीफा से अप्रूव्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर का फूटबाल बन रहा है. 100 करोड़ की लागत से बन रहे स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहुंचे.
ये भी पढ़ें- रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना 'सफेद हाथी', पानी में बहा करोड़ों रुपये !
अनिल विज ने करीब 1 घंटे तक फुटबॉल स्टेडियम के काम का निरीक्षण किया. इस दौरान काम की धीमी रफ्तार से अनिल विज कुछ खफा भी दिखे. जिसको लेकर अनिल विज ने जल्द अधिकारियों की बैठक लेने की बात भी कही.
अनिल विज ने कहा ये फुटबॉल स्टेडियम युवाओं के लिए एक सौगात है. यहां खिलाड़ियों के लिए हर सुविधा होगी. अनिल विज ने कहा ऐसा फुटबॉल स्टेडियम पूरे हरियाणा क्या शायद उत्तर भारत में नहीं है.